AtalHind
कैथल (Kaithal)क्राइम (crime)टॉप न्यूज़

हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर को सार्वजनिक करने वाला मुख्य आरोपी सहित 28 को किया जा चूका है गिरफ्तार ,कैथल पुलिस का दावा 

हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर को सार्वजनिक करने वाला मुख्य आरोपी सहित 28 को किया जा चूका है गिरफ्तार ,कैथल पुलिस का दावा,आरोपी नरेंद्र द्वारा रमेश को आंसर की उपलब्ध करवाई गई थी। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा अब तक  कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार करके 30 मोबाईल फोन, 4 गाडी, 18 लाख 87 हजार रुपये नकदी, दो खाली चैक, लैपटॉप, कंप्यूटर, सीपीयू व रंगीन प्रिंटर तथा अन्य डोक्युमेन्ट बरामद किए जा चुके है।
कैथल, 24 अगस्त ( अटल हिन्द ब्यूरो    )
Advertisement
कार्यालय पुलिस अधीक्षक में आयोजित प्रैस वार्ता दौरान एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस सिपाही परीक्षा लीक करने के मामले में डीएसपी विवेक चौधरी की अगुवाई में गठित एसआईटी द्वारा मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में अब तक कुल 28 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।
Advertisement
 एसआईटी में सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार व सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की टीम सहित कई टीमें काम कर रही है। एसपी ने बताया कि दिनांक 21 अगस्त को इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम द्वारा आरोपी राकेश निवासी महाकाली नगर गाडीगढ जम्मु, ऐजाज अमीन निवासी दुद गंगा कॉलोनी ओल्ड छानपुर श्रीनगर  तथा जितेन्द्र निवासी गांव सिन्धरा तहसील भाला जिला डोडा जम्मू को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे 2 दिन के राहदारी रिमांड पर कैथल लाया गया। जिन्हे 22 अगस्त को पेश अदालत करके तीनो का व्यापक पूछताछ के लिए 10 दिन का  पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ।
Advertisement

एसपी ने बताया कि एचएससी बोर्ड द्वारा हरियाणा पुलिस सिपाही परीक्षा का कांट्रेक्ट जम्मु की एक कंपनी को दे दिया गया था। जम्मू की उक्त कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले राकेश ने 31 जुलाई को पेपर के डाटा को पेन ड्राइव में डाला हुआ था। जो उसी कंपनी में काम करने वाले आरोपी जितेन्द्र ने उक्त पेन ड्राइव को प्राप्त करके प्रश्न पत्र व आंसर-की 2 अगस्त को हार्ड कोपी करके अपने घर पर रख ली जिसको 6 लाख रुपये मे मुजफर को देनी थी।
पैसे परीक्षा के बाद लेने थे। जिसने 3 अगस्त को पेपर व आसंर-की हार्ड कापी मुजफर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन जम्मू को दे दी। जो आगे ऐजाज अमीन ने 5 अगस्त को ही प्रश्न पत्र व की जम्मु एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी जो सौदा 60 लाख मे तय हुआ। पैसे परीक्षा के बाद देने थे और 60 लाख में मुजफर व एजाज का बराबर का हिस्सा था। फिर अफजल की मुलाकात नजीर अहमद खांडे द्वारा आरोपी राजकुमार निवासी खाण्डा खेड़ी जिला हिसार से करवाई गई तथा आरोपी अफजल द्वारा एक करोड रुपये में पेपर व आंसर की दिनांक 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोपी राजकुमार को दी गई।
Advertisement
आरोपी राजकुमार द्वारा आरोपी अफजल को 5 लाख रुपये नकद दिये तथा बाकी रुपये दिनांक 9/10 अगस्त को देने बारे बात कही गई। फिर आरोपी राजकुमार ने पेपर व आंसर की अपने दोस्त वेद प्रकाश निवासी रिटोली जिला रोहतक को एक करोड रुपये में दी गई। आरोपी राजकुमार उपरोक्त ने अपने भाई कुलदीप के माध्यम से 6 अगस्त की शाम पेपर व आंसर की एक करोड रुपये में आरोपी नरेन्द्र निवासी माजरा प्यो जिला हिसार को दी गई तथा आरोपी नरेन्द्र ने 20 लाख रुपये वांछित आरोपी कुलदीप को दिये व बाकी रुपये पेपर होने के बाद में देने बारे बात हुई।

फिर आरोपी नरेन्द्र द्वारा आगे आंसर की अपने दोस्त नवीन निवासी माजरा प्यो व निहाल सिंह निवासी ढाणी खुशहाल जिला हिसार को आगे 10/10 लाख रुपये प्रत्येक कैंडिडेट को पढाने के लिए दी गई। फिर आरोपी नरेन्द्र ने 6 अगस्त को उसके साथी सोनू व साहिल दोनो निवासीगण चीडी जिला रोहतक को कैथल आकर सेवन इलेवन होटल में पेपर व आंसर की दी। उनके द्वारा नरेन्द्र के कहने पर आंसर की आरोपी रमेश कुमार निवासी थुआ संचालक बाला जी एकेडमी कैथल को दी गई। फिर आरोपी रमेश द्वारा आंसर की आगे कुछ कैंडिडेट को भेज दी गई।
कुछ को बाई हैंड उपलब्ध करवाई गई। जिसमें से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है व बाकी आरोपीगण की तलाश जा रही है। बता दें कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबु किया गया था। आगामी जांच दौरान उनके गिरोह से जुडे गांव थुआ निवासी रमेश तथा गांव किच्छाना निवासी राजेश को भी काबू कर लिया गया था।
Advertisement

 

आरोपियों से पूछताछ उपरांत उनके गिरोह से जुडे 6वें सदस्य नरेंद्र निवासी माजरा जिला हिसार हिसार को भी गिरफतार कर लिया गया। आरोपी नरेंद्र द्वारा रमेश को आंसर की उपलब्ध करवाई गई थी। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा अब तक  कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार करके 30 मोबाईल फोन, 4 गाडी, 18 लाख 87 हजार रुपये नकदी, दो खाली चैक, लैपटॉप, कंप्यूटर, सीपीयू व रंगीन प्रिंटर तथा अन्य डोक्युमेन्ट बरामद किए जा चुके है।
एसपी ने बताया कि दिनांक 2 अगस्त को राजकुमार व उसका भाई कुलदीप दोनो निवासी खांडा खेडी, निहाल निवासी ढाणी खुशहाल जिला हिसार तथा नरेन्द्र निवासी माजरा प्याउ जिला हिसार की पेपर आउट करवाने बारे मीटिंग फरीदाबाद रायल हाण्डी होटल में हुई थी।
Advertisement
इसके अतिरिक्त 4 अगस्त को ओंकार होटल हिसार में नरेन्द्र व नवीन दोनो निवासी माजरा प्याउ जिला हिसार, सोनू निवासी उकलाना, रमेश निवासी थुआ, संदीप निवासी जीन्द, गुड्डू निवासी हिसार, मोतीलाल निवासी ढाणी ब्राह्मण जिला हिसार, राधे निवासी ईक्कस  जिला जींद सहित 11 व्यक्तियों की मीटिंग हुई। जिसमे नरेन्द्र ने कहा कि मैं पेपर लेकर आउंगा। आप लोग आगे कैंडिडेट तैयार करें। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है तथा उक्त मामले में लिप्त शेष अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement

Related posts

Hariyana-पटौदी से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से पटौदी बस 26 अप्रैल 2022 से भूल गई अपना रास्ता आज तक पता नहीं चला

editor

आरएसएस से संबद्ध’ एक व्यक्ति की दो फाइलों को मंजूरी दे दूं तो मुझे रिश्वत के तौर पर 300 करोड़ रुपये मिलते   -सत्यपाल मलिक

atalhind

मोदी सरकार को कड़ी फटकार एससी बोला न्यायाधिकरणों में अधिकारियों की नियुक्ति न करके अर्द्ध न्यायिक संस्थाओं को ‘शक्तिहीन’ कर रहा है केंद्र

admin

Leave a Comment

URL