AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़हरियाणा

नायब सैनी ने की रिपोर्ट तलब

जिला बनाने की जिद
विधायक विमला ने जिला निर्माण कमेटी अध्यक्ष मंत्री पंवार से की मुलाकात
Advertisement
पटौदी क्षेत्र की जनता की तरफ से न्यू गुरुग्राम जिला बनाने का सोपा मांग पत्र
Advertisement
जिला निर्माण कमेटी सदस्य महिपाल ढाँडा से भी जिला के संदर्भ में की बात
नया जिला न्यू गुरुग्राम का मुख्यालय पटौदी शहर में  ही बनाया जाए
Advertisement
फतह सिंह उजाला
पटौदी । हरियाणा प्रदेश में डबल इंजन की दूसरी और तीसरी सरकार के कार्यकाल में लगातार नए जिले बनाने की चर्चा बनी हुई है ।यह चर्चा लोकसभा चुनाव से पहले आरंभ होकर मौजूदा समय में एक मुद्दा भी बनती आ रही है। इसी कड़ी में पटौदी शहर में ही मुख्यालय के साथ नया जिला न्यू गुरुग्राम बनाए जाने के विषय में पटौदी की विधायक विमला चौधरी ने विकास एवं पंचायत मंत्री  कृष्ण लाल पवार से मुलाकात की। इसी मौके पर विमला चौधरी के द्वारा पटौदी क्षेत्र की जनता की भावना को प्राथमिकता देते हुए न्यू गुरुग्राम नाम से नया जिला बनाए जाने का मांग पत्र भी जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष मंत्री कृष्ण लाल पवार को सोपा। इसी कड़ी में उन्होंने कमेटी के सदस्य हरियाणा के मंत्री महिपाल ढाँडा से भी नया जिला बनाए जाने के संदर्भ में गंभीर चर्चा की और उन्हें भी पटौदी क्षेत्र की जनता की भावना से अवगत करवाया गया।
Advertisement
हरियाणा में जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष मंत्री कृष्ण लाल पवार और सदस्य मंत्री महिपाल से मुलाकात के बाद विधायक विमला चौधरी ने बताया मांग पर गंभीरता और सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया है । उन्होंने जिला  निर्माण कमेटी के अध्यक्ष को अवगत करवाया कि नया जिला बनाए जाने के लिए पटौदी विधानसभा क्षेत्र हर प्रकार से उपयुक्त है । पटौदी में लघु सचिवालय की सुविधा है । लघु सचिवालय के बगल में ही 50 बेड का सरकारी अस्पताल और बस अड्डा भी उपलब्ध है । इसी प्रकार से पटौदी में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक अपनी सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। पटौदी क्षेत्र में ही एशिया की सबसे बड़ी पुरानी अनाज मंडी हेली मंडी के साथ-साथ नई सब्जी अनाज जाटोली मंडी भी उपलब्ध है । इसी कड़ी में उन्होंने अवगत करवाया कि पटौदी में सब डिवीजन ज्यूडिशल कंपलेक्स अथवा न्यायिक कोर्ट भी कार्यरत है । पटौदी में ही पावर हाउस और फायर स्टेशन की व्यवस्था भी पहले से मौजूद है। यहां पर दो कॉलेज एक पटौदी शहर में तथा दूसरा जाटोली क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा के लिए उपलब्ध है। दूसरी तरफ मानेसर में भी भाजपा सरकार के द्वारा नगर निगम बनाया जा चुका है। यहीं पर ही तहसील भी है और उपमंडल अधिकारी भी यहां कार्यालय में बैठते हैं। मानेसर एक विख्यात औद्योगिक क्षेत्र है, कुछ ही दूरी पर बिनोला में भी औद्योगिक इकाइयां कार्यरत है । पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के अलावा जाटोली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध हैं । विधायक विमला चौधरी ने बताया सबसे महत्वपूर्ण पटौदी के चारों तरफ नेशनल हाईवे और राज्य राजमार्ग की कनेक्टिविटी सेवा भी उपलब्ध है।
Advertisement
गौर तलब है कि गुरुग्राम जिला में ही एक और नया जिला बनाने की चर्चा में सबसे पहले मानेसर का नाम आया था। इसके बाद में लोगों ने नया जिला का नामकरण के लिए पाटोदी नामकरण के साथ जिला बनाने के लिए कई कई बार बैठक और महापंचायत कर सरकार तक अपनी बात और मांग पहुंचने के लिए आवाज उठाई । लेकिन हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक वाली सरकार के कार्यकाल में नया जिला बनाए जाने के संदर्भ में गोहाना, हासी, असंध, सफीदों ,डबवाली के नाम ही सामने आए हैं। पटौदी या फिर गुरुग्राम ग्रेटर गुरुग्राम नया गुरुग्राम के नाम से जिला बनाने का सरकारी स्तर पर कोई बयान सामने नहीं आया । इसी बीच पूर्व विधायक एडवोकेट सत्य प्रकाश के द्वारा दावा किया गया कि उनके कार्यकाल में ही नया जिला बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। इसके साथ उन्होंने भी ग्रेटर गुरुग्राम जिला बनाने का पक्ष लिया। इस प्रकार के बयान बाजी को लेकर लोगों में भी जिज्ञासा बन गई, यदि नया जिला बनाने के साथ ही पटौदी मुख्यालय बनाने की औपचारिकता पुरी की जा चुकी ? तो फिर अभी तक सरकारी स्तर पर इस संदर्भ में कुछ भी नहीं कहना अपने आप में सवाल बन गया।
बहरहाल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेहद विश्वसनीय पटौदी की विधायक विमला चौधरी के द्वारा ग्रेट गुरुग्राम के नाम से नया जिला बनाने तथा इसका मुख्यालय पटौदी शहर में ही रखने के संदर्भ में जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष और हरियाणा सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है । विधायक विमला चौधरी ने विश्वास जाहिर करते हुए कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पटौदी क्षेत्र की जन भावना को ध्यान में रखते हुए निराश नहीं करेंगे। विधायक विमला चौधरी के शब्दों में उम्मीद है कि हरियाणा प्रदेश में जब कभी भी नए जिलों के नाम की घोषणा होगी । उसमें पटौदी क्षेत्र की जनता को भी निश्चित रूप से अच्छी खबर अवश्य मिलेगी।
Advertisement
सीएम नायब सैनी ने की रिपोर्ट तलब
Advertisement
विधायक विमला चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा पटौदी विधानसभा क्षेत्र को जिला बनाने पर सकारात्मकता दिखाई गई है । जिला गुरुग्राम में ही अलग से हटकर एक और नया जिला बनाने के संदर्भ में सीएम सैनी के द्वारा जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी गई है । उन्होंने कहा इस विषय में स्वयं सीएम  सैनी के द्वारा फोन करके जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि जो मांग पत्र नया जिला बनाए जाने के लिए सोपा गया, उसके विषय में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है । जिला प्रशासन अथवा जिला उपयुक्त के द्वारा ही इस विषय में अब रिपोर्ट तैयार करके सरकार तक पहुंचाया जाना है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि नया जिला के लिए जो भी मापदंड बनते हैं, उन सभी को देखते हुए जिला प्रशासन के तरफ से नया जिला के पक्ष में ही रिपोर्ट सरकार तक पहुंचनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement

Related posts

महिला प्रतिनिधित्व की स्थिति दयनीय क्यों?

atalhind

आधुनिक इतिहास के खूनी नरसंहारों में से एक जलियांवाला बाग 

atalhind

Pataudi News-पटौदी और फरुखनगर मंडी के दो ठेकेदारों के खिलाफ एसडीएम पटौदी ने  मुकदमा दर्ज करवाया

editor

Leave a Comment

URL