नाम पर घमासान
… नया जिला “ग्रेटर गुरुग्राम” के नाम पर लगाई गई मुहर
फरुखनगर क्षेत्र के बिरहेड़ा मोड पर संडे को हुई बड़ी पंचायत
जिला के मुद्दे पर बड़ी पंचायत की अध्यक्षता उमेद प्रधान को सौपी गई
पटौदी नया जिला का नामकरण को लेकर हो चुकी कई दौर की पंचायत
फतह सिंह उजाला
पटौदी। एक तरफ हरियाणा प्रदेश में नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव को लेकर माहौल गर्म हो गया है। दूसरी तरफ हरियाणा सरकार के द्वारा नए जिले बनाने की तैयारी की जा रही है । नया जिला बनाए जाने को लेकर सरकारी कमेटी की बैठक का दौर भी जारी है। इसी बीच में दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते जिला गुरुग्राम में भी एक और जिला बनाए जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है । नया जिला बनाने की चर्चा लोकसभा चुनाव से पहले आरंभ होकर अब मौजूदा समय में बढ़ती हुई ठंडक के बीच और अधिक गर्म होती जा रही है। नया जिला का नाम मानेसर, पटौदी, नया गुरुग्राम ग्रेटर गुरुग्राम या अन्य नामकरण को लेकर अब क्षेत्र के लोग अब धड़ाबंदी में बैठे हुए दिखाई देने लगे हैं।
इसी कड़ी में संडे को फरुखनगर क्षेत्र के बिरहेड़ा मोड पर आसपास के गांव की एक बड़ी पंचायत में सर्व समिति से ग्रेटर गुरुग्राम नया जिला के नामकरण पर सर्व समिति से मोहर लगा दी गई। इस पंचायत की अध्यक्षता उमेद प्रधान के द्वारा की गई। सर्दी के मौसम में जिला के नामकरण को लेकर और जिला मुख्यालय सहित जिला की हदबंदी को लेकर भी पंचायत में मौजूद लोगों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए । पंचायत में फरुखनगर क्षेत्र में ही कहे जाने वाले महचाना, फरीदपुर, खंडेवला, गुगाना, पालड़ी, आलंदी, मूसेदपुर, मेहसाणा, कारोला, बिरहेरा , राजुपुर, पालड़ी सहित अन्य गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
इस पंचायत में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा अपनी-अपने विचार जिला गुरुग्राम से अलग हटकर जिला गुरुग्राम में ही एक और जिला बनाए जाने की चर्चाओं को लेकर मजबूत तर्क तथा आने वाली पीढ़ी की सुविधा को केंद्र में रखकर व्यक्त किए गए। पंचायत में बताया गया गुरुग्राम पहले से ही देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं । सही मायने में गुरुग्राम जिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक आइकन के रूप में पहचान रखता है। पटौदी या फिर मानेसर के अतिरिक्त किसी और नाम से जिला बनाए जाने पर नए जिले को और यहां के लोगों को अपनी पहचान फिर से बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर गुरुग्राम नया जिला का नाम सबसे उपयुक्त होगा । ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से जो भी जिला बनाया जाए। इसका मुख्यालय पटौदी या पटौदी के आसपास उचित स्थान की तलाश कर आधुनिक तरीके से और भविष्य की जरूरत के अनुरूप निर्माण किया जाए।
संडे को गांव बिरहेरा के मोड पर आयोजित बड़ी पंचायत में जिला पार्षद यशपाल चौहान, विक्रम, मास्टर राजेश, कंवरपाल, धर्मेंद्र कौशिक, हंसराज, राजपाल, शुभ राम, सरपंच भूपेंद्र, सूरजभान, ब्लॉक समिति सदस्य प्रवीण, महेंद्र नंबरदार, पम्मी प्रधान, कुलवंत, ब्रह्म सिंह, राहुल, नरेश, दिनेश गामड़ी, राहुल मेहसाणा, बसंत, सुनील सहित अन्य के द्वारा कहा गया कि ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से नया जिला बनाए जाने के लिए गांव गांव में संपर्क कर जन आंदोलन खड़ा किया जाए। इसके साथ-साथ मौजूदा समय में समर्थन और प्रचार के सबसे मजबूत प्रचार तंत्र सोशल मीडिया पर भी इस मुहिम को चला कर आम जनमानस का समर्थन लेते हुए सरकार तक अपनी बात पहुंचाना आरंभ किया जाए।
Add A Comment