पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद
… पहला अध्यक्ष बनने के दावेदारों के चेहरे एक ही झटके में हो गए बे-नूर ?
पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित
Advertisement
सामान्य वर्ग से दावेदारों के चेहरे और प्रचार सामग्री लटके रह गए
कांग्रेस और भाजपा अपने सिंबल पर ही चुनाव में उतारेगी उम्मीदवार
Advertisement
अध्यक्ष पद एससी के लिए आरक्षित होने पर तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई
Advertisement
फतह सिंह उजाला
पटौदी । हरियाणा प्रदेश की राजनीति में रामपुर हाउस सहित अहीरवाल को मजबूत संबल देने वाले पटौदी विधानसभा क्षेत्र में नवगठित पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष पद अनुसूचित वर्ग के लिए ड्रा के माध्यम से आरक्षित घोषित किया गया है। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में अपनी अपनी पार्टी और पार्टी के उम्मीदवारों के लिए पसीना बहाने वाले तथा पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद का पहला अध्यक्ष बनने के दावेदारों के चेहरे एक ही झटके में बे-नूर हो गए । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद का पहला अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल दावेदार पिछले कई महीनो से चुनाव की तैयारी करते रहे । लेकिन गुरुवार को हसीन सपना, बुरा ख्वाब बनकर सामने आ गया । एससी वर्ग के लिए पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष पद की सूचना सार्वजनिक होने के बाद सिस्टम और व्यवस्था पर ठीकरा फोड़ते हुए तीखी प्रतिक्रिया भी लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर जाहिर करने का सिलसिला आरंभ हो गया।
Advertisement
सामान्य वर्ग सहित अन्य वर्ग के लोगों के द्वारा जल्द से जल्द चुनाव की उम्मीद को केंद्र में रखकर अपने मुस्कुराते चेहरे वाले नव वर्ष से लेकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस के बधाई संदेश वाले फ्लेक्स सहित प्रचार सामग्री भी नगर परिषद सीमा क्षेत्र में जगह-जगह लगाने की होड़ लगी हुई है। लेकिन एक ही झटके में पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के भावी अध्यक्ष होने के दावेदारों के चेहरे सहित प्रचार सामग्री लटके हुए ही महसूस किए जा रहे हैं । ऐसे दावेदारों के द्वारा पार्टी की टिकट के लिए नेताओं के यहां हाजिरी लगाने का सिलसिला भी लंबे समय से बना रहा। इतना ही नहीं नेताओं और पार्टी के कार्यक्रम में सबसे आगे रहने में भी ऐसे चेहरे पीछे नहीं रहे।
पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित होने पर चुनाव लड़ने के दावेदार और राजनीति में रुचि रखने वाले विशेष रूप से युवा नेताओं की नाराजगी और तीखी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर रायता की तरह फैलती दिखाई दे रही है । यहां तक आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह सारा खेल कथित रूप से सत्ता पक्ष के नेताओं के द्वारा ही खेला जा रहा है। पटौदी विधानसभा सीट भी आरक्षित है, 2 वर्ष पहले जिला परिषद के चुनाव में भी अध्यक्ष पद आरक्षित रहा और अब 2025 में पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष पद भी एससी वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया। सवाल उठाए जा रहा है कि यह मात्र एक संयोग है या फिर राजनेताओं और राजनीतिक दलों का एक प्रयोग है ? परिषद का नया-नया अध्यक्ष बनने के दावेदारों के द्वारा तो यहां तक कहा जा रहा है कि नगर परिषद चुनाव का बहिष्कार ही कर अपना विरोध दर्ज करवाना चाहिए।
Advertisement
पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में कुल 22 वार्ड पुराना पटौदी नगर पालिका और पुराना हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र के साथ लगते 9 गांव को मिलाकर बनाए गए हैं । लगभग 41000 मतदाता संख्या बताई गई है। अधिकृत मतदाताओं की संख्या 6 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होने पर ही पता लग सकेगी। कुल 22 वार्ड में से अनुसूचित वर्ग के लिए वार्ड संख्या 2, 3, 13, 19 और 21 है। इनमें से अनुसूचित महिला वर्ग के लिए वार्ड नंबर 3 और 19 आरक्षित रखा गया है । इसी प्रकार से बीसीए वर्ग के लिए वार्ड नंबर 5 और 10 आरक्षित है। इसमें भी बीसी ए महिला के लिए वार्ड नंबर 10 आरक्षित रहेगा । बीसी बी वर्ग के लिए वार्ड 20 और 22 है, इसमें भी बीसी बी महिला के लिए वार्ड 20 आरक्षित होगा । सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 4,7, 9 और 12 आरक्षित रखी गई है । सामान्य वर्ग के लिए वार्ड संख्या 1, 6, 8, 11, 14, 15, 16, 17 और 18 को रखा गया है । बहरहाल देखना यह है कि पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद कौन-कौन चेहरे अथवा दावेदार किस-किस पार्टी से या फिर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए सामने पहुंचते हैं।
Advertisement
Advertisement