AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

बलटाना हेम विहार सोसायटी पेयजल पाइप लाइन ठीक करवा दो साहब

पीने वाली पाइप लाइन की लीकेज की स्थिति 5 दिनों से जस की तस

  सड़क पर फैले हुए कीचड़ से लोग हो रहे परेशान

 रोहित गुप्ता

जीरकपुर 6,नवम्बर

बलटाना क्षेत्र में पड़ती हेम विहार सोसायटी की मेन मार्किट वाली गली में पिछले पांच दिनों से पीने वाली पाइप लाइन की लीकेज की वजह से सड़क पर इतना किचड़ हो गया है के लोगों का निकलना भी मुश्किल हो चूका है। जबकि लोगों द्वारा वार्ड पार्षद से लेकर नगर परिषद अधिकारियों को इस सबंध में कई बार शिकायत की है। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी समस्या वैसी की वैसी ही बनी हुई है। जबकि लोगों ने परेशान होकर अपने स्तर पर पाइप लाइन की रिपेयर करने की कोशिश की थी लेकिन वह ठीक नही हुई। लोगों ने बताया के कई दो पहिया वाहन किचड़ में गिर कर घायल हो चुके हैं। उन्होंने बताया की लीकेज के चलते पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। जिस कारण लोग बेहद परेशान हैं। लोगों ने कहा की पीने वाला पानी व्यर्थ बह रहा है, जिसे रोकना नगर परिषद की जिम्मेवारी है। वहीं दूसरी ओर पाइप लाइन की रिपेरिंग के लिए सड़क खोदी हुई है जिस कारण रात के समय कभी भी हादसा हो सकता है। अब समस्या यह है के जिन लोगों द्वारा पाइप लाइन को ठीक करने के लिए सड़क खोदी जा रही है उनको लीकेज का प्वाइंट नही मिल रहा है। जिसके चलते उन्होंने जरूरत से ज्यादा सड़क खोद दी है। लेकिन बावजूद इसके समस्या वहीं की वहीं खड़ी है और नगर परिषद यह कहकर अपना पल्ला छुड़ा रही है के यह किसी का प्राइवेट कनेक्शन लीक हो रहा है। जबकि लोगों का कहना है के भले यह कनेक्शन प्राइवेट है समस्या तो राहगीरों व आसपास के लोगों को हो रही है। किचड़ व सड़क पर फैले पानी के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं। इस सबंध में बात करते हुए जेई सवनीत सिंह ने बताया की उन्होंने परसों टीम भेज कर चैक करवाया था यह किसी का प्राइवेट कनेक्शन है। जिसे जल्द से जल्द ठीक करने के किए बोला गया है। यदि अभी तक लीकेज ठीक नही हुई है तो कल दुबारा से टीम भेज कर व्यक्ति को लाइन ठीक करवाने के लिए बोल दिया जाएगा।

कोट्स

किसी भी रिपेयर के लिए यदि रोड काटी जाती है तो उसके चार्जिस दफ्तर में जमा करवाने पड़ते हैं। भले वह कोई प्राइवेट कनेक्शन ही क्यों ना हो। हमारे पास हेम विहार सोसायटी से रोड कटिंग के लिए कोई शिकायत या सुचना नही आई है। लेकिन कटिंग चार्ज भरना सबके लिए जरूरी है।

राम गोपाल, वाटर सप्लाई विभाग नगर परिषद जीरकपुर।

Advertisement

Related posts

कानून आम जनता पर लागू होते है नवजोत सिद्दू जैसे खददरधारी नेताओं पर नहीं ,बिजली विभाग का 10 – 20 हजार नहीं बल्कि पूरे 8,67,540 बकाया

admin

Special Tea- पदम की गुड़ वाली स्पेशल चाय के दीवाने है बड़े-बड़े अधिकारी 

editor

आखिर  फादर स्टेन स्वामी मर ही गए , एनआईए अदालत को कहता रहा  बीमारी के कोई ‘ठोस सबूत’ नहीं हैं

admin

Leave a Comment

URL