AtalHind
क्राइम (crime)गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बता प्रोपर्टी डीलर से 50 लाख मांगे

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बता प्रोपर्टी डीलर से 50 लाख मांगे

दो लड़के कोरोला एल्टिस गाड़ी में आए और बैग उठा भाग गए

15 लाख रुपए वसूलने वाले 02 आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान ’विनीत और शकील के रूप में की गई

वारदात में प्रयोग गाड़ी, 02 देशी कट्टे, 04 जिन्दा कारतूस मिले

15 लाख रुपयों की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद हुई

Atal Hind/फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । बीती 17.नवंबर को पुलिस थाना सदर, में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि 14.नवंबर को उसके मोबाईल नम्बर पर एक फोन कॉल आई तथा फोन करने वाले ने अपने आप को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया व 50 लाख रुपए देने की मांग की। उसने रुपए नही देने पर बुरा अनजाम भुगतने की धमकी भी दी। शिकायतकर्त्ता ने इतने रुपए ना होने की मजबूरी बताई तो दिनांक 16.नवबर को 15 लाख रुपए देने की मांग करते हुए सहमति दी। 16/17. नवबर की रात को फोन करने वाले व्यक्ति की धमकी अनुसार यह 15 लाख रुपए एक बैग में डालकर शंकर चौक के पास दिल्ली-जयपुर रोड पर बने पिलर के पास रख आया और छुपकर देखा तो दो लड़के एक कोरोला एल्टिस गाड़ी में आए और बैग उठाकर भाग गए। इस सम्बन्ध में धारा 384, 386, 506, 34 प्च्ब् के तहत अभियोग अंकित किया गया।Claiming to be a member of the Lawrence Bishnoi gang, demanded 50 lakhs from the property dealer

इस मामलेमें एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए धमकी देकर रुपए वसूलने वाले दोनों व्यक्तियों को शुक्रवार को बादशाहपुर से काबू करके मामले में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान ’विनीत (उम्र 27 वर्ष) व शकील (उम्र 26 वर्ष)’ के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित का एक होटल है जिसे उसने किराए पर दिया हुआ है। आरोपी विनित पहले इस होटल के रिशेप्शन पर काम करता था और शकील इसके पास आता जाता रहता था। ये जानते थे कि शिकायतकर्ता के पास अच्छी प्रोपर्टी है , तो इन्होंने इससे जबरन उगाही करने की योजना बनाई। इन्होंने स्वयं को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी विनित उत्तर-प्रदेश से 02 देशी कट्टे व 04 कारतूस खरीदकर लाया था तथा वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी विनित की है जिसको यह खुद चलाता है।Claiming to be a member of the Lawrence Bishnoi gang, demanded 50 lakhs from the property dealer

इस वारदात में प्रयोग की गई 01 गाड़ी (टोयोटा कोरोला अल्टिस), 02 देशी कट्टे, 04 जिन्दा कारतूस व शिकायतकर्ता से वसूले गए 15 लाख रुपए की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद’ किए गए है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

पर्यावरण संतुलन गड़बड़ाने का परिणाम है मानसून की बिगड़ती चाल

atalhind

KAITHAL NEWS-कैथल में मतदान के दौरान मतपेटी पर नहीं थी सील,शिकायत करने वाले सतबीर गोयत पर ही FIR दर्ज की

editor

सभी लोग हैरान हैं. किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है, मगर ये सच है.

admin

Leave a Comment

URL