AtalHind
क्राइम (crime)टॉप न्यूज़पंजाब

नहीं सुलझा सिक्योरिटी सुपरवाइजर की हत्या का मामला

नहीं सुलझा सिक्योरिटी सुपरवाइजर की हत्या का मामला

 पुलिस जांच में जुटी, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

 बीते 8 वर्षों से सिक्योरिटी एजेंसी में कर रहा था काम, शव पोस्टमार्टम के लिए मोहाली भेजा

 रोहित गुप्ता

जीरकपुर 13,नवम्बर

बीते एक दिन पहले सोमवार को एरो सिटी में मिले शव के मामले में पुलिस ने भले हत्या का केस दर्ज कर दिया है। लेकिन हत्यारा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं मृतक राणा प्रताप सिंह के परिजनों द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड युवक पर शक जताया जा रहा है। परिवार द्वारा आशंका जताई जा रही है के उसने ही उनका कत्ल किया हो सकता है। जिसे मृतक सिक्योरिटी फील्ड ऑफिसर राणा प्रताप सिंह ने दीवाली से पहले नौकरी से निकलवा दिया था।

मृतक के भाई प्रमोद ने बताया की उनका भाई जीरकपुर लोहगढ़ क्षेत्र में स्थित न्यू सिक्योरिटी एजेंसी में बीते आठ नो वर्षो से बतौर फील्ड ऑफिसर काम कर रहा था और कंपनी ने उन्हें रूम लेकर दिया हुआ था। जिस कारण वह हफ्ते में एक दो दिन ही घर आता था। उन्होंने बताया के उनके भाई के पास तीन बच्चे है और वह वहीं लोहगढ़ रोड जीरकपुर में ही अपने रूम पर रहते थे। उन्होंने बताया की वह बीती 7 तारिक को उनका भाई घर से रात 9 बजे खाना खाकर निकला था। जिसके बाद उन्होंने 10 तारिक को कॉल किया तो उनका नंबर बंद आ रहा था। हमने सोचा के पहले भी हमारी कोई दिन बात नही होती थी और वह कई दिन घर भी नही आते थे तो हमने सोचा शायद डियूटी पर होंगे। लेकिन सोमवार को दुपिहर करीब ढाई बजे पुलिस ने उनकी हत्या की जानकारी दी।

मृतक के भाई प्रमोद ने बताया की उनका किसी के साथ कोई झगड़ा नही था, लेकिन मृतक की पत्नी ने एक दिन फोन पर किसी से झगड़ा करते हुए सुना था। उस दौरान पूछने पर उनके भाई ने अपनी पत्नी को बताया थे के उन्होंने एक गार्ड को नौकरी ढंग से ना करने के चलते हटवा दिया था। इसके इलावा उनका किसी के साथ कोई झगड़ा या लेना देना नही था। जिसके बारे में पुलिस को भी बता दिया गया है। मृतक के भाई प्रमोद ने बताया कि वह डेरा बस्सी अस्पताल गए थे तो डाक्टरों ने कहा कि शव ज्यादा गल चूका है। इस लिए उसका पोस्टमार्टम मोहाली अस्पताल में ही होगा। उन्होंने बताया कि हमें इतना पता चला है के वह हमारा भाई और उसके सर में गहरी चोटे लगी हुई है। जिनका पोस्टमार्टम अभी नही हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा कई पहलयों से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा वारदात स्थल के आसपास व रोड किनारे या बिल्डिंगों पर जितने भी सीसीटीवी लगे हुए हैं। उनकी फुटेज चैक की जा रही है।

कोट्स

पुलिस मामले की गंभीरता से व कई पहलुयों से जांच कर रही है। आसपास के सारे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। हत्या का मामला मृतक के भाई के ब्यानों पर सोमवार रात को ही दर्ज कर दिया गया था। हमारी टीमें जांच में लगी हुई हैं। अभी किसी का नाम सामने नही आया है, बाकी जांच जारी है।

जसकंवल सिंह सेखों, एसएचओ थाना जीरकपुर।

Advertisement

Related posts

प्रभात खबर के संपादकों के खिलाफ FIR, एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता

editor

मनोहर लाल फिसड्डी   साबित हुए 

atalhind

प्रशासन ने इस बार भी कोई धोखा दिया तो प्रशासन व सरकार फिर एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें-  राकेश टिकैत

admin

Leave a Comment

URL