AtalHind
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)कैथल (Kaithal)

कैथल जिले के गांव सिरसल परिवार का कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा चालक सहित 3 लाेगों की मौत, 12 घायल

कैथल जिले के गांव सिरसल परिवार का कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा चालक सहित 3 लाेगों की मौत, 12 घायल
शाहबाद ( ATAL HIND )
बराड़ा रोड पर रवि कालोनी के पास बुधवार रात्रि ट्रक और क्रूजर की आमने-सामने की टक्कर में क्रूजर गाड़ी के चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। क्रूजर में करीब 22 लोग सवार थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं जबकि घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल रेफर किया गया है। पुलिस को दिए ब्यान में कैथल जिले के गांव सिरसल निवासी पंकज ने कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों अंकित, कमल, सुदेश, गुड्डी, कुसुम, शकुंतला, सुमन व 3-4 बच्चों के साथ क्रूजर गाड़ी किराए पर लेकर माता त्रिलोकपुर मंदिर माथा टेकने रात के समय चले थे। गाड़ी को बिट्टू निवासी चोचड़ा चला रहा था। जब वह शाहाबाद बराडा रोड पर पहुंचे तो सामने से ट्रक चालक ने उनकी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए और कमल व सुमन निवासी सिरसल जिला कैथल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल क्रूजर चालक बिट्टू ने चंडीगढ़ पीजीआई जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों को उपचार के लिए शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां से शकुंतला, कुसुम, कमल, नीलम, रेखा को कल्पना चावला अस्पताल करनाल और पंकज, ईशान व एक अन्य को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जबकि एक अन्य को एलएनजेपी अस्पताल कुरूक्षेत्र भेजा गया है।
Advertisement
Advertisement

Related posts

कैथल में जाली करंसी नोट चलाने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार,

admin

पुण्डरी पोलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री सुलझाई

admin

नजीर व राजकुमार सहित 17  लोग पेपर खरीदने के आरोपी तो पेपर उपलब्ध करवाने वाला कौन है ?

admin

Leave a Comment

URL