तरावड़ी बैंक में लगी भंयकर आग, फर्नीचर, ए.सी. समेत काफी सामान जलकर राख

तरावड़ी, 26 नवम्बर (Atal Hind)। तरावड़ी अनाज मंडी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में रविवार को अचानक भयंकर आग लग गई। आगजनी की इस घटना में बैंक में रखा फर्नीचर, कंप्यूटर, रजिस्ट्रर व ए.सी. समेत काफी सामान जलकर राख हो गई। आगजनी की इस घटना में लाखों रूपए के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जब अनाज मंडी में काम कर रहे मजदूरों ने बैंक के सामने से धुंआ उठते देखा तो पता चला कि बैंक के अंदर भंयकर आग लगी हुई है। तुरंत मौके पर अनाज मंडी के आढ़तियों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी और बैंक कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इससे पहले ही आग बैंक को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुकी है। हालांकि बैंक में कैश कैबिन के साथ-साथ रिकार्ड रूम को फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन बैंक में रखा अधिकतर सामान आग की भेंट चढ़ गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दोनो शटर तोड़ने, जिसके बाद आग पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग ज्यादा तांडव मचा रही थी तो जे.सी.बी. की मदद से बैंक के पीछे की दीवार को तोड़ा गया, जिसके बाद आग पर काफी देर में काबू पा लिया गया। आगजनी की घटना देखने के बाद मौके पर सैंकड़ों लोगों और आढ़तियों की भीड़ जमा हो गई। बाद में बैंक अधिकारियों ने आग बुझने के बाद अंदर जाकर देखा तो बैंक में रखा पूरा फर्नीचर, रजिस्ट्रर व ए.सी. व मैनेजर रूम समेत काफी सामान जलकर राख हो चुका था, लेकिन रिकार्ड रूम व कैश कैबीन बच गया। बैंक अधिकारी ने बताया कि मौके पर वह पहुंच गए थे, हो सकता है शार्ट शर्किट से आग लगी हो, लेकिन जांच करवाई जाऐगी।
Advertisement