AtalHind
कैथलक्राइमटॉप न्यूज़

जुलानीखेडा लड़ाई काण्ड में सरकारी डयूटी में बाधा डालने के मामले ने 3  गिरफ्तार 

जुलानीखेडा लड़ाई काण्ड में सरकारी डयूटी में बाधा डालने के मामले ने 3  गिरफ्तार
कलायत (अटल हिन्द ब्यूरो )कलायत थाना के अंतर्गत जुलानीखेडागांव में दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर लाठीडंडों ईंट पत्थरों से हमला करके चोट पहुंचाने तथा सरकारी गाडी को नुकसान पहुंचाकरसरकारी डयूटी में बाधा डालने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एएसआई पारस की टीम द्वारा करते हुए 3 आरोपी सभी जुलानी खेड़ा निवासी मनदीप, जगदीप व पवन को गिरफ्तार कर लिया गया।3 arrested for obstructing government duty in Julanikheda fight case
पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना कलायत पुलिस केपीएसआई संदीप को 20/21नवंबर की रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि  जुलानी खेडा गांव में सरपंच नरेंद्र सिंह तथा हारे हुए प्रत्याशी जसमेरउर्फ बबली दोनो पक्षो का डीजे बजाने के लेकर आपसी झगडा हो रहा है, जो इस सूचना पर पीएसआई सदींप की टीम मौका पर पहुंची। जहां पर दोनो पक्षोंआपस में काफी तनाव हो रहा था।
मौके पर पीएसआई संदीप द्वारा दोनो पक्षों को समझानेकी कोशिश की गई। एसपी ने बताया कि इसके बाद पीएसआई संदीप द्वारा डीएसपी कलायतसज्जन कुमार व थाना कलायत प्रबंधक इंस्पेक्टर बलदेव सिंह को हालात बारे सूचित कियागया।3 arrested for obstructing government duty in Julanikheda fight case
इसके बाद डीएसपी कलायत सज्जन कुमार, थाना प्रबंधक कलायतबलदेव सिंह, थाना तितरम प्रबंधक पीएसआई रामलाल, थाना प्रबंधक राजौंद इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार व अन्य पुलिस फोर्स मौकेपर पहुंचे तथा मौके पर पहुंचकर पुलिस पार्टियों द्वारा दोनो पक्षो को समझा कर तनावकम करने की कोशिश की गई लेकिन देखते ही देखते दोनो पक्ष गंडासी डंडो के साथ आपसमें मारपीट करने लगे।
मौके पर मौजूद पुलिस दोनो पक्षो को छुड़ाने लगी तो दोनोपक्षो के व्यक्ति छत्तो पर चढ कर कहने लगे कि पुलिस हर रोज हम दोनो पक्षों के बीचमें आ जाती है, आज पुलिस को ही बीच में आने का मजा चखा देतेहै, इसके बाद दोनो पक्ष छतो से पुलिस को टारगेट करते हुए जानसे मारने की नीयत से इंट पत्थर फेंकने लगे।
पुलिस पार्टी ने बडी मुश्किल से अपनी जान बचाई लेकिन कुछ पुलिस कर्मचारियों को चोटें भी आई तथा पथराव में ईआरवी नंबर 395का शीशा टूट गया।
जो इसप्रकार दोनो पक्षो से सरपंच नरेन्द्र कुमारपक्ष के समर्थक सतीश,रोहतास, तेजवीर,राकेश,जोगेंद्र,विकास ,जुलर,लाभ सिहं,ओम, परमजीत, प्रदीप, मन्दीप,चन्द्रभान, संजय, बजिन्द्र,बलवान, मोहित, पिन्कु,संजीव,सम्पुर्ण, गुरदयालनिवासीगण जुलानी खेडा, प्रवीन निवासी अलेवा,रामफल निवासी चौशाला व 35-40 अन्य आदमी व औरतें वदुसरे पक्ष  से जसमेर उर्फ बबली, अनुराग,मनदीप, प्रमजीत, अमित,राजीव, अनिल,अजय,आशिष, साहिल, जसवीर,अमन, जगदीप, ओमप्रकाश,प्रदीप, राममहेर, पवनउर्फ़ पौना, शमशेर, अजीत,राकेश सभी निवासी जुलानी खेड़ा व 35-40 अन्य आदमी वऔरतों ने  पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत सेलाठी डंडा व ईंटों से छत पर चढकर हमला किया है और सरकारी कार्य में निर्वाह करते हुए बाधा डाली है और सरकारी गाडी डायल 112 ई.आर.वी.395का वाला सीसा तोडकर नुकसान पहुंचाया गया। जिस बारे थाना कलायत मेंविभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में इससेपहले 16 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। तीनो आरोपी रविवार को न्यायालयमें पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है।
Advertisement

Related posts

RSS को भी जब कुछ नहीं मिलता, वह बाबर, औरंगज़ेब, आदि के जुल्म की बात करने लगता है ?

admin

क्या भारत एक ‘डेटा ब्लैकहोल’ बनने के रास्ते पर बढ़ रहा है

admin

गुजरात दंगों के लिए मोदी ज़िम्मेदार पाए गए थे – बीबीसी

atalhind

Leave a Comment

URL