AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

जीरकपुर के अड्डा झुंगियां गांव के निवासी सीवरेज ना होने के कारण बेहद परेशान

अड्डा झुंगियां गांव के निवासी सीवरेज ना होने के कारण बेहद परेशान
 समस्या का हल नहीं हुआ, महिलाओं ने दोबारा किया रोष प्रदर्शन
Advertisement
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 7, नवम्बर
Advertisement
Advertisement
 पटियाला रोड पर स्थित अड्डा झुंगियां गांव के निवासी सीवरेज ना होने के कारण बेहद परेशान चल रहा है। जिसके चलते कुछ दिन लोगों द्वारा रोष प्रदर्शन भी किया गया था। जिसके बाद नगर परिषद द्वारा जेई को भेजकर मौका भी देखा गया था लेकिन उनकी बातो से गांव निवासियों को कोई स्पष्ट जवाब नही मिला तो वीरवार को गांव की महिलाओं द्वारा दुबारा से रोष प्रदर्शन किया गया। क्योंकि गांव में सीवरेज का कनेक्शन ना होने के कारण गंदा पानी गलियों में घूम रहा है और लोगों को अपने घर जाने में भी समस्या आ रही है। बदबू इतनी ज्यादा है कि खाना खाना भी दूषवार हो चूका है।
Advertisement
गांव निवासी महिलाओं परविंदर कौर, गुरमीत कौर, हरमिंदर कौर, अमरजीत कौर, जसविंदर कौर, हरविंदर कौर, रमनजीत कौर, हरविंदर सिंह आदि ने बताया के नगर परिषद द्वारा सीवरेज के पानी कि निकासी के लिए एक पंप यकरीब डेढ़ महीना पहले रखा था और उसमें दो बार तेल भी डलवाया था। लेकिन उसके बाद से अब तक तेल गांव निवासी पैसे इकठे करके डलवा रहे हैं और पिछले डेढ़ महीने में गांव निवासियों द्वारा करीब 6 हजार रूपये का तेल फुक दिया है। लेकिन उनकी समस्या फिर वहीं कि वहीं खड़ी हुई है। लोगों ने बताया कि पहले तो वह बिल्डर की खाली पड़ी जमीन में सीवरेज का पानी गिरा रहे थे लेकिन अब बिल्डर ने वहां काम शुरू करना है तो कल से उन्होंने भी पानी गिराने से मना कर दिया है। पिछले दो दिन से बिलकुल भी पानी तालाब में से नही निकाला गया है। जिस कारण तालाब भर चूका है और पानी गलियों में घूमना शुरू हो गया है। जिस कारण वह बेहद परेशान चल रहे हैं। गांव निवासियों ने बताया की जेई के दौरा के बात जो बाते सामने आई है उनको तो बहुत टाइम लगेगा। तब तक हमें अस्थाई तौर पर कुछ रिलीफ तो दिया जाए। लोगों ने कहा के कम से कम तालाब का पानी एक बार खाली करवाया जाए ताकि पानी घरों में ना घुसे। लोगों ने कहा के वह इंजन का क्या करें जब पानी निकालने की जगह ही नही है।
कोट्स
Advertisement
अधिकारियों के आदेशों पर मैंने टीम के साथ दौरा किया था। वहां पर नगर परिषद की सीवरेज लाइन नही है। जिसके रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी गई थी और उस रिपोर्ट के आधार पर अड्डा झुंगियां गांव के साथ साथ छत गांव में सीवरेज लाइन डालने के किए सीवरेज बोर्ड को लिखकर भेज दिया गया है। सीवरेज बोर्ड द्वारा एस्टीमेट पास करने के बाद लाइन डाली जाएगी।
Advertisement
सवनीत सिंह, जेई नगर सीवरेज विभाग नगर परिषद जीरकपुर।
Advertisement

Related posts

अंगना में आई है एक नन्हीं सी परी

atalhind

अगर जिन्ना देश के पहले प्रधानमंत्री बनते तो विभाजन से बच सकता था भारत : भाजपा नेता

admin

कैथल में  शनिवार को 5 कोरोना संक्रमितों की मौत 

admin

Leave a Comment

URL