AtalHind
टॉप न्यूज़पंजाब

नींबुआ से हरिपुर हिंदुआ संपर्क मार्ग पर केमिकल फैक्ट्री पर केमिकल वेस्ट के जरिए प्रदूषण फैलाने के लगे आरोप  

नींबुआ से हरिपुर हिंदुआ संपर्क मार्ग पर केमिकल फैक्ट्री पर केमिकल वेस्ट के जरिए प्रदूषण फैलाने के लगे आरोप
 गांव वासियों ने जाते रोष, मौके पर पहुंचे प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी
Advertisement
रोहित गुप्ता
डेराबस्सी 7,नवम्बर
Advertisement
नजदीकी गांव नींबुआ से हरिपुर हिंदुआ संपर्क मार्ग पर स्थित दो केमिकल फैक्ट्री पर केमिकल वेस्ट(chemical waste.) के जरिए प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को वीडियो और फोटो सहित शिकायत भेजी गई थी। इस बार बोर्ड की टीम ने 24 घंटे के भीतर ही कार्रवाई अंजाम दी। बोर्ड के एसडीओ विपिन कुमार ने ग्रामीणों के साथ उक्त फैक्ट्री का दौरा किया। हालांकि ग्रामीणों का आरोप था कि इन फैक्ट्री से रात में केमिकल वेस्ट भरकर कहीं अन्य जगह गिराया जा रहा है परंतु तमाम जांच के बावजूद ग्रामीणों के आरोप सिद्ध नहीं हो सके। फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी देकर नियमों की अनुपालना के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
Advertisement
गांव नींबुआ हरिपुरा हिंदुआ और बहादुरगढ़ व सुंडरां के कुछ लोगों ने नींबुआ बहादुरगढ़ रोड पर स्थित केमिकल्स की दो फैक्ट्री के बाहर फैक्ट्री से निकल रहे टैंकर्स की वीडियो बनाई थी। उनका आरोप था कि उक्त टैंकर्स में फैक्ट्री का केमिकल वेस्ट भरकर उसे आसपास के बरसाती नालों और चो में गिराने का काम अंधेरे में किया जा रहा है और वीडियो बनती देख टैंकर के साथ ट्रैक्टर चालक उसे अंधेरे में कहीं और भाग ले गया। ग्रामीणों का शिकायत में आरोप था कि केमिकल वेस्ट युक्त दूषित पानी को अंधेरे में चोरी छुपे आसपास के बरसाती नालों और चो में गिराने की कई घटनाएं पहले भी अंजाम दी जा चुकी हैं और कुछ टैंकर सरेआम पकड़े भी गए थे। यह काम अब भी चोरी छुपे जारी है।
इस बारे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एकसीयन रणतेज शर्मा ने बताया कि बोर्ड के ओर से एसडीओ विपिन कुमार को मौके पर भेजा गया था। विपिन कुमार ने दोनों केमिकल प्लांट्स का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दोनों केमिकल प्लांट्स चालू अवस्था में नहीं है। उनमें से एक प्लांट तो बीमार घोषित है जहां सिर्फ मेंटेनेंस का काम चल रहा है। ग्रामीणों को साथ लेकर आसपास के बरसाती नालों और चो का भी दौरा किया गया परंतु कहीं पर भी केमिकल वेस्ट छोड़ने, गिराने या बहाने के कहीं कोई सबूत नहीं मिले। फिर भी उक्त फैक्ट्री के प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में प्रदूषण रोधी उपायों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Advertisement
Advertisement

Related posts

Panipat 27 वर्षीय आरिफ की हत्या, गर्भवती पत्नी का उजड़ा सुहाग

editor

42 खिलाड़ियों को 25.80 करोड़ रूपये इनाम में दिये

atalhind

हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट की टेंशन आखिर टिकट की कृपा कहां पर अटक गई ?

editor

Leave a Comment

URL