सीएम खट्टर ने एमएलए जरावता की पुत्री और दामाद को दिया आशीर्वाद
सीएम खट्टर ने युुवा नव दंपति को भेंट किया फूलों गुलदस्ता
नव दंपति कोमल और प्रदीप के खुशहाल जीवन की की कामना
फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
सीएम मनोहर लाल खट्टर पटौदी के एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सत्य प्रकाश जरावता की पुत्री कोमल के विवाह के मौके पर पहुंचे और उन्होंने एमएलए जरावता दंपति की पुत्री कोमल एवं दामाद प्रदीप को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । इस खुशी के मौके पर सीएम खट्टर ने आशीर्वाद देते हुए नव दंपति को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना करते हुए दीर्घायु होने का भी आशीर्वाद दिया । इस मौके पर विशेष रूप से एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरला देवी जरावता एवं पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह मंच पर विशेष रूप से मौजूद रहे ।CM Khattar blessed MLA Jarawata’s daughter and son-in-law
एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता की पुत्री कोमल का विवाह प्रदीप पुत्र रामभज धनिया एवं श्रीमती प्रकाश रानी दंपति के साथ संपन्न हुआ है । एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता की उच्च शिक्षित पुत्री कोमल एवं उनके पति प्रदीप कुमार को दांपत्य जीवन में बंधने के मौके पर आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लप देव, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला , पूर्व पीडब्ल्यडी मंत्री राव नरबीर सिंह, राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा , केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामविलास शर्मा , सांसद कृष्ण पवार , सांसद अरविंद शर्मा , पूर्व मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल, रेवाड़ी से एमएलए चिरंजीव राव, एमएलए शीशपाल केहरवाला, एमएलए मामन खान, आर एस एस के प्रमुख नेता पवन जिंदल, रविंदर राजू , कर्मा झील माने सारी सहित अनेक प्रबुद्ध राजनेताओं के अलावा एमएलए जरावता के परिजन, जानकार, मित्रों एवं पत्रकारों ने भी कोमल एवं प्रदीप के दांपत्य जीवन में बंधने के मौके पर अपनी शुभकामनाएं सहित खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।