ISI को भेजती थी सूचना, पाकिस्तान भी घूमने गई थी ज्योति मल्होत्रा मल्होत्रा पुलिस का आरोप
चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )
हरियाणा से महिला ययुट्यूबर को गिरफ्तार किया गया. हिसार की रहने वाली महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है . ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर है और ब्लॉग लिखती है ज्योति को पाकिस्तान की आईएसआई के संपर्क होने के आरोप में गिरफ्तार किया है हरियाणा और पंजाब से पुलिस ने अब तक अब तक 6 लोगों को अरेस्ट किया है,इससे पहले, बीते रोज, कैथल से युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया था. इस महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पानीपत से गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला यूट्यूबर और अन्य लोग पाकिस्तान की आईएसआई के संपर्क में थे.

हरियाणा पंजाब यानी भारत में एक नई तकनीक और पाकिस्तानी जासूस बन कर भारत में रहने वाले भारतियों की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हो चूका है। जिस तरह अभी तक पंजाब और हरियाणा में पुलिस ने जिन भी महिला और पुरुषों को पकिस्तान की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है उनमे से कुछ पकिस्तान की यात्रा कर चुके है। अगर इस तरह तो देखा जाये तो भारत के अनेक नेता पकिस्तान की यात्रा कर चुके है क्या पकिस्तान यात्रा करना गुनाह है। और जिस तरह मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गिरफ्तारी को सीधा आईएसआई से मिली भगत से जोड़ा जा रहा है और गिरफ्तार किये गए इन सभी पर पाकिस्तान को संवेदनशील सूचनाएं भेजने का आरोप लगाया गया है ?
इससे पहले गुहला थाना क्षेत्र के मस्तगढ़ गांव का निवासी देवेंद्र सैन्य छावनियों और संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भेज रहा था. ये हरियाणा में तीन दिनों के भीतर जासूसी के आरोप में दूसरी गिरफ्तारी है,
पुलिस सभी से गहनता से पूछताछ कर रही है. इससे पंजाब के मलेरकोटला और बटिंडा से भी जासूसी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल ब्लागर हैं औऱ बीते साल 2024 में अप्रैल महीने में वह पाकिस्तान भी गई थी. ज्योति ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पाकिस्तान की यात्रा के कई वीडियो शेयर किए हैं.
पुलिस की ओर से हिसार थाने में दर्ज केस में मामले को लेकर जानकारी दी गई है. पूछताछ में महिला ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने को लेकर वह दिल्ली मे पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी और यहां पर उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी.
हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर एक लाख 31 हजार फोलोअर्स हैं. इंस्टा पर ज्योति ने बीते साल पाकिस्तान की अपनी यात्रा की कई वीडियो शेयर की हैं. इसके अलावा, वह दुबई सहित अन्य देशों में भी घूमी हैं.ज्योति की प्रोफाइल के अनुसार, उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है.
इस दौरान अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल ले लिया और फिर उससे बातें होनी लगी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह दो बार पाकिस्तान यात्रा कप चुकी है और अहसान-उर-रहीम के जानकार अली ने ही पाकिस्तान में उसके घूमने, रुकने का प्रबन्ध किया था. अली ने पाकिस्तानी इटेंलिजेंस के अधिकारियो से मुलाकात करवाई थी. बाद में वह शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी. जब वह भारत लौटी तो व्हाट्स ऐप, स्नैप चैट और टैली ग्राम के जरिये उनसे संपर्क में रही थी. इस दौरान वह पाक हाई कमीशन में अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी कई बार मिली. ज्योति ने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी रही थी. गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने जासूसी के आरोप में 13 मई को दानिश को भारत देश छोडने के आदेश दिए थे. अब ज्योति, जो कि न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन हिसार के रहने वाली है, उसे गिरफ्तार कर लिया ग. है. उसके खइलाफ धारा 152 BNS और 3,4,5 OS ACT 1923 के तहत केस दर्ज किया गया है.
Add A Comment