AtalHind
कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़हरियाणा

कैथल जिले के गांव फतेहपुर में    सल्फास की गोलियां खाने से 13 गोवंश की मौत

कैथल जिले के गांव फतेहपुर में

सल्फास की गोलियां खाने से 13 गोवंश की मौत


पूंडरी ( कैथल ) हरियाणा के कैथल जिले के गांव फतेहपुर में गेहूं में रखे जाने वाली सल्फास की गोलियां खाने से 13 गोवंश की मौत हो गई। गौ रक्षक समिति के सदस्य रजत कुमार ने बताया कि गांव के बैरागी मोहल्ले व ढांड रोड पर किसी के द्वारा गेहूं में रखे जाने वाली सल्फास की गोलियां कपड़े में बांधकर बाहर डाल दी गई थी । जिसे बेसहारा घूम रहे गोवंश द्वारा खा लिया गया और जिस में से पांच गाय और आठ सांड सल्फास की गोली खाने से मृत्यु का ग्रास बन गए। ये गालियां फेंकने वाले शख्स ने अनजाने में ही नवरात्रि के पहले दिन पाप कमा लिया। गेहूं का सीजन आने पर लोगों द्वारा घरों में रखी जाने वाली टंकियों में नई गेहूं रखने के लिए अब सफाई की जा रही है और पहले रखी गई सल्फास की गोलियों को खुले में बाहर डाल दिया जाता है। जिसके खाने से गोवंश की मौत हो रही हैं। गत वर्ष भी फतेहपुर के अंदर ही आधा दर्जन गोवंश मर गया था। डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में सल्फास खाने से ही गोवंश की हत्या होने की पुष्टि हुई है। गौ रक्षक सेवा समिति के सदस्यों ने सभी से अपील की है कि वह अनाज की टंकियों को सफाई करके उसमें रखी गई सल्फास की गोलियों को खुले में ना डालें। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Advertisement

Related posts

JIND यौन शोषण करने वाला सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल बर्खास्त; 390 लड़कियों ने कहा था-कमरे में बुलाते हैं…

editor

Artificial Intelligence Technology-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सामरिक सूचना के उजागर होने के खतरेl 

editor

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 18 महीने में करवाएंगे: मनोहर लाल

atalhind

Leave a Comment

URL