सरकारी जमीन की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख पाएगा -गुप्ता
कैथल (राजकुमार अग्रवाल )प्रसिद समाज सेवी एवं कैथल प्रॉपर्टी सलाहकार एसोसिएशन कैथल प्रधान रामप्रताप गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद कैथल की जमीन को लेकर जिस तरह की बातें आजकल मीडिया में सुर्खियां बनीं हुई हैं। यदि फर्जीवाड़े का यह मामला सही है तो चिंता का विषय है। सचाई जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन यदि यह सरकारी जमीन है और इसे सरकारी कर्मचारियों की मदद से खुर्दबुर्द किया जा रहा है तो बहुत ही बड़ी चिंता का विषय है। कैथल प्रॉपर्टी सलाहकार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि उनकी पत्नी कैथल नगर परिषद चेयरपर्सन के लिए चुनाव की तैयारियों में है। यदि कैथल की जनता ने उन्हें अवसर दिया तो निश्चित तौर पर विश्वास दिलवाता हूं कि सरकारी जमीन की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख पाएगा। यदि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो पूरे शहर में सरकारी जमीन का संरक्षण नगर परिषद की पहली प्राथमिकता रहेगी। जहां भी नगर परिषद की जमीन होगी, उसका संरक्षण कर उसे जनहित में प्रयोग किया जाएगा। पूरे शहर में जिन बाजारों में सार्वजनिक शौचालयों की जरूरत है, वहां शौचालय बनवाए जाएंगे। जहां पार्किंग की जरूरत है, वहां पार्किंग बनवाई जाएगी। जहां सफाई कर्मचारियों को अपनी हाजिरी लगाने के लिए बैठने के लिए जगह की जरूरत है, उन्हें वहां जगह देकर हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। लेकिन सरकारी जमीन को किसी को भी खुर्द-बुर्द नहीं करने दिया जाएगा।
मौजूदा मामले में कैथल प्रशासन ने सराहनीय सक्रियता दिखाई है। लेकिन अंतिम परिणाम आना अभी बाकि है। फिर भी जब से डीसी प्रदीप दहिया ने कार्य बार संभाला है तब से उनकी सक्रियता की सराहना करनी होगी, जो सरकारी जमीनों को लेकर इतने ज्यादा संजीदा हैं। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय है कि कैथल शहर में जनहित को लेकर कोई दिक्कत न जाए। इसीलिए वे इस बात के लिए प्रयासरत हैं कि शहर में हर वर्ग की तकलीफ, समस्याएं जानें। ताकि समय आने पर उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे उनका साथ देकर स्वयं को मजबूत बनाएं। क्योंकि उनका मुख्य ध्येय कैथल की जनता की सेवा करना है | इसी कड़ी में गुप्ता ने कहा की मैने पिछले कुछ दिनों से शुगर मिल बस्ती से शुरुआत करते हुए सामाजिक सेवा का अपना कार्यक्रम रामप्रताप गुप्ता आपके द्वार के तहत सभी वार्डो में जाकर शहर वाशियों की समस्याएँ सुन रहे हैं। और जिला प्रशाषन के संज्ञान में लाकर उनके निवारण करवाने के लिए आम जनता को सहयोग और प्रशाषन को पूरा – 2 योगदान देते रहेंगे