AtalHind
हरियाणा

छात्रा ने परिजनों के बाहर जाते ही उठाया खौंफनाक कदम, घरवालों ने बताया ये कारण

जींद : जुलाना क्षेत्र के गांव ढिगाना में एक स्कूली छात्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जुलाना थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जुलाना क्षेत्र के गांव ढिगाना की सोनम 12th क्लास में पढ़ती थी। बीते मंगलवार को जब परिजन दाएं-बाएं हुए तो सोनम ने चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिवार वालों ने जब घर आकर देखा तो सोनम फांसी पर लटकी हुई थी। परिजन सोनम को जींद के सिविल अस्पताल ले गए। पुलिस ने अगले दिन शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि सोनम की उसके भाई से मोबाइल को लेकर को कहासुनी हुई थी। उन्होनें कहा कि ओर तो कोई ऐसी बात नहीं हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Related posts

पटौदी में लाठी-डंडों से सामूहिक हमला और मारपीट, एक की मौत पत्नी भी घायल, बेटी को भी लगी चोट

atalhind

हिसार-अयोध्या के लिए विमान सेवा आज से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ

atalhind

पेहवा के एकमात्र हार्ट अस्पताल के स्टाफ का कारनामा,

admin

Leave a Comment

URL