AtalHind
भिवानी

बच्चो के मुह का निवाला मिला कम सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

बच्चो के मुह का निवाला मिला कम
सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा
शहर के हनुमान ढाणी स्थित एक राजकीय विद्यालय मे मारा छापा
ठेकेदार द्वारा स्कूल में भिजवाया गया मिड डे मील का कच्चा राशन मिला निर्धारित वजन से कम
सीएम फ़्लाइंग ने मौके पर किया वजन
गेहूं व चावल की बोरियों का वजन किए जाने पर खुली पोल
50 किलो की बोरी में मिला 38 से 40 किलो ग्राम वजन
करवाई जारी
इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में की गई छापेमार करवाई


भिवानी 7 अप्रेल (ATALHIND/मनोज मलिक) भिवानी में आज सीएम फ़्लाइंग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। यह छापेमारी उन पर थी जो गरीब बच्चो के अनाज को डकार जाते है।

अब मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने इन पर करवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया है। सीएम फ़्लाइंग को सूचना मिली थी कि स्कूलों में राशन आता है उसमें माप में कमी है।

सीएम फ़्लाइंग ने तुरंत मामले के बारे एक कमेटी बनाई ओर छापेमार करवाई । टीम ने कच्चे माल की मौके पर ही तुलाई करवाई तो देखा कि चावल व गेंहू के 50 किलो वाले बेग में वजन कम है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल गौड़ ने बताया कि मामले बारे जानकारी मिली है और राशन कम है व स्कूल की प्राचार्या इंदु ने भी बताया कि मामले के बारे करवाई होगी

वही सीएम फ़्लाइंग दस्ते के प्रभारी सुनील तंवर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। करवाई शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि राशन कम मिला है। उन्होंने बताया कि हैफेड से यह राशन ठेकेदार के मार्फ़त स्कूलों में भेज जाता है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या करवाई होती है।

Advertisement

Related posts

DAP के लिए अपराधियों की तरह हुई किसानों की वैरिफिकेशन

admin

किसान मजदूरों की अनदेखी भाजपा सरकारों को उखाड़ फेंकेगी-कामरेड

editor

किसानों की बहन बेटियों बारे मन्त्री जयप्रकाश दलाल ने की  आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी

editor

Leave a Comment

URL