AtalHind
क्राइमगुरुग्रामटॉप न्यूज़हरियाणा

गैंगस्टर सूबे की इमारत पर मनोहर बुलडोज़र, अब निशाने पर कौन

गैंगस्टर सूबे की इमारत पर मनोहर बुलडोज़र, अब निशाने पर कौन

अवैध रूप से कंट्रोल्ड एरिया में कृषि भूमि पर गैंगस्टर की कोठी जमींदोज

नगर निगम मानेसर ने भारी पुलिस बल के साथ दिया कार्रवाई को अंजाम

ऐसे ही एक्शन आने वाले समय में और भी देखने के लिए मिल सकते हैं

ATAL HIND .COM/फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।

Advertisement

यूपी और वहां के सीएम योगी के पुलिस सहित नागरिक प्रशासन के द्वारा बदमाशों-गैंगस्टरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाही की झलक अब हरियाणा में साफ दिखाई देने लगी है। पहले सीएम सिटी करनाल और अब साइबर सिटी गुरूग्राम में गैंगस्टरों पर फास्ट एक्शन मोड में मनोहर सरकार आ चुकी है। इसी कड़ी में  गुरुग्राम जिला के गांव बार गुर्जर में अवैध रूप से कंट्रोल्ड एरिया में कृषि भूमि पर बनी गैंगस्टर सुबे गुर्जर की कोठी को नगर निगम मानेसर ने भारी पुलिस बल की मदद से जमींदोज कर दिया है। यह कोठी लगभग पौने एकड़ एरिया में बनी हुई थी। गैंगस्टर सुबे गुर्जर पर 42 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल भोंडसी जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक सुबे गुर्जर के खिलाफ एक्शन के बाद ऐसे ही एक्शन आने वाले समय में और देखने के लिए मिल सकते हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़े और नामी गैंगस्टरों की नामी-बेनामी सहित अन्य प्रकार की प्रापर्टी का लेखाजोखा तैयार किया जा रहा है।

सात घंटे बाद कोठी को धराशायी
इस अवैध चार मंज़िला कोठी को गिराने के लिए नगर निगम मानेसर व पुलिस का अमला गुरूवार  को ही निगम आयुक्त मोहम्मद इमरान रजा के नेतृत्व में पहुँच गया था।  पुलिस बल का नेतृत्व एसीपी मानेसर सुरेश कुमार कर रहे थे। उस समय अमला दो जेसीबी लेकर गया था , परंतु इतनी बड़ी कोठी को जेसीबी से गिराना कठिन था , इसलिए पहले दिन चार दिवारी तोड़ कर अमला वापिस चला आया और रात भर संसाधन इकट्ठे करके अगले दिन सुबह पुनः कार्रवाई शुरू की। क़रीब 7 घंटे की मशक़्क़त के बाद कोठी को धराशायी किया गया है।

पौने एकड़ कृषि भूमि में कोठी
मानेसर नगर निगम में नियुक्त डीटीपी संजय कुमार के अनुसार गैंगस्टर सुबे गुर्जर ने अवैध रूप से नियंत्रित क्षेत्र में कृषि भूमि पर लगभग पौने एकड़ क्षेत्रफल में कोठी बनाई हुई थी। यह मामला जब नगर निगम मानेसर के अधिकारियों के संज्ञान में आया तो संयुक्त आयुक्त के माध्यम से कोठी के मालिक गैंगस्टर सुबे गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जब उसकी ओर से संतोषजनक जवाब नहीं आया तो इस कोठी को गिराने का निर्णय लिया गया।

ताश के पत्तों की तरह बिखरी कोठी  
संजय कुमार ने बताया कि नगर निगम मानेसर के अमले ने लगभग 100 पुलिसकर्मियों के बल के साथ, जिसमें महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मी दोनों शामिल थे, कोठी को गिराने का कार्य वीरवार को शुरू किया। पोर्कलेन मशीन अर्थात बुलडोजर की मदद से बारिश के बावजूद 2 दिन में इस कोठी को जमींदोज कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस दौरान गैंगस्टर सूबे गुर्जर के परिवार की कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल की मदद से कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया गया है। गांव बार गुर्जर के राजस्व इलाके में अरावली पहाड़ियों के साथ बनी गैंगस्टर की यह अवैध कोठी देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और धराशायी हो गई। डीटीपी  संजय कुमार ने कहा कि अवैध रूप से बने हुए मकान चाहे  किसी की भी हों उनके ख़िलाफ़ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और उन्हें हटाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैथल नगर परिषद चेयरमैन सीमा कश्यप  का  पिता सुरेश कश्यप व  भाई शिवा कश्यप  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार  

admin

“बेजार” से “गुलजार” हो गई आम आदमी पार्टी

atalhind

Has freedom of expression ended in India?

atalhind

Leave a Comment

URL