सत्ता का संघर्ष
भाजपा के प्रवीण, कांग्रेस की राजरानी और आजाद रामबीर, मुकाबला होगा रोचक
पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष के लिए 11 दावेदार उम्मीदवार मैदान में
नगर परिषद की लगाम के लिए तीन महिला दावेदार भी दे रही है अपनी चुनौती
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही उम्मीदवारों के लिए नाराज दावेदार बनेंगे परेशानी
फतह सिंह उजाला
पटौदी। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद की चेयरमैन के लिए मुख्य मुकाबले में माने जा रहे भाजपा के प्रवीण ठाकरिया दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके सुधीर कुमार चौधरी की पत्नी कांग्रेस उम्मीदवार राजरानी के बीच पूर्व विधायक रामवीर सिंह के आने से मुकाबला रोचक बनता दिखाई दे रहा है। परिषद की चौधराहट के लिए कुल 14 दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा अपना अपना नामांकन किया गया। बुधवार को कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ता डॉ हरिओम सभरवाल, कांग्रेस उम्मीदवार राजरानी के पति कांग्रेसी सुधीर कुमार चौधरी तथा पटौदी शहर के ही रहने वाले नंबरदार सुभाष चंद्र छन्ना के द्वारा अपने-अपने नामांकन वापस ले लिए गए।
पुराना पटौदी नगर पालिका क्षेत्र पुराना हेली मंडी पालिका क्षेत्र के आसपास मौजूद गांव मिर्जापुर, मिलकपुर, छावन, हेड़ाहेड़ी, खानपुर, नरहेडा, रामपुर, देवलावास, सफे नगर को शामिल कर पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद का गठन किया गया। परिषद के अध्यक्ष और हाउस के लिए 22 सदस्यों के चुनाव के वास्ते लगभग 43000 मतदाताओं के द्वारा 2 मार्च को मतदान किया जाएगा, जिसका परिणाम 12 मार्च को घोषित होगा। भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार दावेदारों के अलावा ऐसे स्थानीय प्रबुद्ध व्यक्ति भी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी पृष्ठभूमि भाजपा के ही घातक आरएसएस जैसे संगठन से रही है । विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए टिकट के दावेदार भी परिषद की चौधर के लिए पूरी गंभीरता के साथ चुनाव मैदान में सक्रिय हो गए हैं।
बुधवार को पटौदी के चुनाव अधिकारी एसडीएम दिनेश लुहाच के द्वारा पुष्टि की गई है कि अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवार को उनके इलेक्शन सिंबल आवंटित कर दिए गए हैं। इसी प्रकार से विभिन्न 22 वार्ड में कुल 109 दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें से बुधवार को विभिन्न 24 उम्मीदवार दावेदारों के द्वारा अपने नामांकन वापस लिया जाने के बाद शेष 95 महिला और पुरुष उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । इन सभी 95 चुनाव के उम्मीदवारों को उनकी पसंद के मुताबिक चुनाव चिन्ह दिए गए हैं । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद की चेयरमैनशिप के लिए राज्य शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पटौदी के पूर्व विधायक पूर्व विधायक संगठन हरियाणा के अध्यक्ष रामवीर सिंह को मटका, मुरारीलाल को नलका, श्रीमती आरती को ईट, श्रीमती निशा को सेब, श्यो नारायण को कैंची, सतबीर पवार को सिटी, सुनील कुमार दोचानीया को कुर्सी, सतीश कुमार को पीपल का पत्ता तथा जय नारायण बजरिया को बस का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
राजनीति में रुचि रखने वाले जानकार लोगों का कहना और मानना है कि पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चेयरमैन का चुनाव निश्चित रूप से बेहद रोचक और कड़े मुकाबले वाला होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके पीछे चुनाव मैदान में उम्मीदवारों के चेहरे सहित विभिन्न प्रकार के राजनीतिक कारण की चर्चा होने लगी है। दूसरी तरफ जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आएगा। इस बात से भी इनकार नहीं की जो आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में सक्रिय हैं, उनको भी मानने के प्रयास किया जा सकते हैं । बहरहाल 2 मार्च को मतदान के बाद 12 मार्च मतगणना तक इंतजार करना ही अब अंतिम विकल्प बचा हुआ है।
Add A Comment