आर्यन पब्लिक स्कूल का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा
नरवाना, 18 मई(अटल हिन्द ब्यूरो )
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्यन पब्लिक स्कूल, हथो की छात्रा भूमिका सुपुत्री दुर्गा दत्त ने 473 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भूमिका ने दो विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के छात्र यश सुपुत्र बलविंदर सिंह ने 465 अंक लेकर द्वितीय व नितिन सुपुत्र प्रदीप कुमार ने 461 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं 8 बच्चों ने मेरिट में अपना स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्या ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सभी बच्चों, उनके अभिभावकों व सभी अध्यापकगणों को भी बधाई प्रेषित की।