नरवाना, 1 जून (अटल हिन्द ब्यूरो )
आर्यन पब्लिक स्कूल हथो मे स्कूली विद्यार्थियों को पॉलिथीन का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करने के कड़ी में राह ग्रुप फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को पॉलिथीन त्यागने की शपथ दिलाई । विद्यार्थियों ने पॉलिथीन से नाता तोड़ों, जिन्दगी से नाता जोड़ों व पॉलिथीन को कदम-कदम से हटाएंगे, धरती को स्वर्ग बनाएंगे जैसे नारों लगा कर पॉलिथीन त्यागने का संदेश दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अलग-अलग नारों की तख्तियों के साथ गांवों व कस्बे में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी किया। नगरपरिषद चेयरचरसन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा ने कहा कि पॉलिथीन के कारण नालियां और नाले जाम हो जाते हैं। इसके अलावा प्लास्टिक के गिलास में चाय या फिर दूध का सेवन करने से धीरे-धीरे इसका केमिकल लोगों के पेट में चला जाता है इससे डायरिया के साथ अन्य बीमारियां भी होती है।
पॉलिथीन के नष्ट न होने के कारण यह भूमि की उर्वरा क्षमता को खत्म कर रहा है और भूजल स्तर को घटा रहा है। इसका प्रयोग सांस और त्वचा संबंधी रोगों के साथ ही कैंसर का खतरा भी बढ़ रहा है या गर्भस्थ शिशु के विकास को भी रोक सकता है। पॉलिथीन को जलाने से निकलने वाला दुआ ओजोन परत को नुकसान पहुंचा रहा है जो ग्लोबल वार्मिंग का बड़ा कारण है। इसके अलावा अगर पॉलिथीन को कोई पशु खा लेता है तो धीरे-धीरे वह मृत्यु की तरफ अग्रसर हो जाता है। इस अवसर पर नरवाना महिलाध्यक्षडा0 बबीता गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि औसतन एक भारतीय प्रति वर्ष 9.7 किलोग्राम पॉलीथिन का उपयोग करता है। उससे भी बढकर विश्व में प्रति मिनट 20 लाख पॉलिथीन का उपयोग होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रत्येक वर्ष फेंके गए प्लास्टिक से पृथ्वी के चार घेरे बनाएं जा सकते हैं। यह स्थिति उस समय और भी गंभीर हो जाती है कि जब किसी प्लास्टिक बैग को खत्म होने में करीब 1000 वर्ष लगते हो।
विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राह ग्रुप का इसके लिए धन्यवाद है जिन्होंने बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए नशा मुक्ति अभियान व पॉलिथीन मुक्त अभियान के बारे में अवगत कराते हुए बच्चों व विद्यालय के सभी सदस्यों को इस अभियान के प्रति जागरूक किया और शपथ दिलाई कि वह अपने आसपास व अपने रिश्तेदारों को इस अभियान से अवगत करवा कर पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाएं और सभी प्रकार के नशों से दूर रहकर अपने आप को विकास की ओर लेकर जाएं। राह ग्रुप के जिलाध्यक्ष व नरवाना शाखा प्रधान डा0 प्रदीप नैन ने बताया कि ये कार्यक्रम सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड के निर्देश पर आयोजित किए जा रहे है । विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र गर्ग व विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ता कौशिक व अन्य स्टाफ सदस्यों ने राह ग्रुप विधालय में पहुंचने पर स्वागत किया और धन्यवाद किया ।