AtalHind
कैथलक्राइमटॉप न्यूज़

कैथल के दंपती तरसेम गर्ग, सुशील गर्ग, अंजू गर्ग व रिंकू  मित्तल सहित चार पर  धोखाधड़ी का  केस

कैथल के दंपती तरसेम गर्ग, सुशील गर्ग, अंजू गर्ग व रिंकू  मित्तल सहित चार पर  धोखाधड़ी का  केस ,


कैथल (Atal Hind/Rajkumar Aggarwal)सिविल लाइन कैथल पुलिस ने स्वयं को पेट्रोल पंप का मालिक बताकर 50 लाख की धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित चार को नामजद किया है। अंबाला रोड कैथल के दयाल सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह अंबाला रोड पर हिंद फिलिंग स्टेशन चला रहा है। उसकी बातचीत फरवरी 2020 में तरसेम निवासी सेक्टर 19 कैथल से हुई। 07 जून 2020 को तरसेम गर्ग उसके पेट्रोप पम्प पर आय़ा और कहा कि वह सत्या फिलिग स्टेशन खनौरी बाईपास कैथल का मालिक है। उसे पेट्रोल पम्प चलाने के लिए पैसों की जरुरत है। उसने 5 लाख रुपये ले लिए। कुछ दिन बाद तरसेम गर्ग अपने भाई सुशील गर्ग व अशोक गर्ग के साथ फिर उसके पास आया और कहा कि उनको और ज्यादा पैसों की जरूरत है। रुपयों के बदले पेट्रोल-डीजल के कमीशन में से आधा लाभ दे देंगे। इस पर उनकी सहमति हो गई। उसने तरसेम के कहने पर 50 लाख रुपये रुपये दे दिए। 05 सितंबर 2021 को तरसेम गर्ग के भाई अशोक गर्ग ने सुसाइड कर  ली। इस केस में तरसेम व सुशील गर्ग जेल में रहे हैं क्योंकि इन द्वारा पैसों का गबन करने के कारण ही उसने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की थी । दिनांक 21 फरवरी को तरसेम गर्ग फिर उसके पास आया था। उससे रुपये मांगे तो आरोपी ने कहा कि मेरी क्रेटा गाड़ी रख लो, इसे मैं आपके नाम करवा दूंगा और बाकी के पैसे जल्दी दे दूंगा। 22 फरवरी शिकायतकर्ता के पास थाना सिविल कैथल से फोन आया कि तरसेम गर्ग ने उसके खिलाफ गाडी छीनने के बारे में शिकायत दी है। बाद में वह पुलिस के सामने टूट गया तथा उसने बताया था कि उसने उसके पैसे देने हैं। बाद में आरोपी ने राशि देने से इंकार कर दिया। उसने आरोप लगाया है कि तरसेम गर्ग, सुशील गर्ग, अंजू गर्ग व रिंकू  मित्तल ने साजिश रचकर उसके साथ ठगी की है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Related posts

आदमपुर चुनाव में भव्य बिश्नोई और संपत सिंह को चौकन्ना रहना होगा सतिंदर् सिंह से ,आम आदमी पार्टी के टिकट पर ताल ठोकेंगे सतिंदर सिंह

atalhind

हरियाणा के गुरुग्राम में  खून की होली चाकुओं से तीन कर्मचारियों की बेरहमी से हत्या

admin

चौकाने वाले हो सकते है गुरुग्राम राजेन्द्र पार्क हत्याकांड के खुलासे पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद

atalhind

Leave a Comment

URL