AtalHind
कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)टॉप न्यूज़हरियाणा

बीजेपी की मनोहर सरकार के स्कूल के मिड-डे मील में मिली छिपकली, 72 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर स्टाफ में मचा हड़कंप

बीजेपी की मनोहर सरकार के स्कूल के मिड-डे मील में मिली छिपकली, 72 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर स्टाफ में मचा हड़कंप

शाहबाद (Atal Hind)शाहबाद के गांव चनारथल में बीजेपी की मनोहर सरकार  के सरकारी स्कूल में खाने में छिपकली गिरने से 72 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को उल्टियां होने लगी जिसके बाद सभी बच्चों को दो एंबुलेंस की मदद से शाहबाद के सरकारी अस्पताल में लेकर आया गया। वहीं सूचना मिलते ही तुरंत मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एवं पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टरों से फीडबैक लेकर जल्द से जल्द बच्चों के स्वस्थ करने की आदेश दिए। डा. कुलदीप ने बताया कि बच्चों के खाने में खाना बनाते समय छिपकली गिर गई थी जो एक बच्चे के खाने में दिखाई दी। बच्चों को खाना खाते ही उल्टी शुरू हो गई थी सभी बच्चों का ट्रीटमेंट दिया गया।
सभी बच्चे अब स्वस्थ हैं कोई भी गंभीर नहीं है। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही वह शाहबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंचे और डाक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने एसएमओ कुलदीप को भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी बच्चों को जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए और वह ईश्वर से भी कामना करते हैं कि सभी बच्चे स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चे स्वस्थ हैं कोई भी बच्चा गंभीर नहीं है। वहीं आशा वर्कर महिंद्रा ने बताया कि शुरू में तीन-चार बच्चों को उल्टी लगी थी और सभी बच्चे खाना खाकर घर चले गए थे। इसके बाद बच्चों ने अपने घर पर माता-पिता को बताया कि खाने में छिपकली मिली थी जिसकी वजह से उनका उल्टी का मन हो रहा है। इसके बाद एंबुलेंस मंगवाकर सभी को शाहबाद के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
Advertisement

Related posts

“गूंगे” हुए भूपेंद्र हुड्डा,बीजेपी सरकार के “डर” से गांधी परिवार से “पिंड” छुड़ा गए भूपेंद्र हुड्डा

atalhind

सुरभि गर्ग ने गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया शुभारंभ

editor

यूएन में भारत की इज्जत इस टिप्पणी से मिट्टी  में मिली ,पत्रकार जो लिखते या कहते हैं उसके लिए उन्हें जेल नहीं भेजा जाना चाहिए- यूएन

atalhind

Leave a Comment

URL