पटौदी नागरिक अस्पताल को बेसब्री से आईसीयू वेंटीलेटर का वेट
डबल इंजन भाजपा सरकार में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की घोषणा
भाजपा सांसद 21 नवंबर 2022 को आयुष्मान कार्ड वितरण समझ में पहुंचे
पूर्व सेहत मंत्री अनिल विज से यहां अल्ट्रासाउंड लगवाने का दिया आश्वासन
भाजपा की हैट्रिक सरकार में सेहत मंत्री आरती राव पर टिकी क्षेत्र की नजरे
फतह सिंह उजाला
पटौदी ।यह हरियाणा है यहाँ सरकारी अस्पतालों को नेता बिरादरी खा गई जिसके चलते हरियाणा के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों की हालात इतनी खराब है की जिन्दा आदमी (मरीज )शायद ही जिन्दा लोट पाता हो क्योंकि जनता के टैक्स का पैसा जो विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च होना चाहिए वह बीजेपी नेता और उनकी सरकार अपने ऐशो आराम पर खर्च कर रहे है।
आपको याद होगा की बीजेपी जो कभी घर घर जाकर या मंदिरों के प्रांगण में अपनी पार्टी की बैठके किया करती थी वही बीजेपी आज 2014 के बाद आलिशान बंगलों ,आलिशान जिला स्तरीय दफ्तरों में कैसे जनता को बेवकूफ बनाया जाए इस पर चर्चा करती नजर आती है। जबकि भारत की जनता जो वास्तव में है भी इसी लायक उसे ना शिक्षा न स्वास्थ्य सुविधाएं ढंग से मिल पा रही एक बात और जहाँ घर्म के नाम पर वोट की राजनीति चलती हो जहाँ गोबर खाने की बात राष्ट्रिय खबर बन जाती है जहाँ गो माता के नाम पर हत्या कर दी जाती है ,जहाँ नेता देश में विकास की बजाये खुद का विकास करने में लगे हों वह देश और उस देश के नेताओं से शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ की बात करना अच्छा नहीं है क्योंकि भारत की जनता इस लायक है की उसे यह सब सुविधाएं मिल सके और ना भारत की बीजेपी या बीजेपी सरकार जो जनता को यह सुविधाएं दे सके।
बेशक दक्षिणी हरियाणा से पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह और उनके पुत्र सांसद एवं केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए पटौदी और यहां की जनता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। राजनीतिक महत्व के अलावा पटौदी क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा और सुविधा की नजर से संवेदनशील क्षेत्र माना जा सकता है। पटौदी से गुरुग्राम और रेवाड़ी दोनों ही शहरों की दूरी लगभग 30 से 35 किलोमीटर के बीच है । इन दोनों शहरों में जिला नागरिक अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पतालों के बीच में पटौदी का सामान्य नागरिक अस्पताल ही उपलब्ध है। 50 बेड के इस नागरिक अस्पताल में अभी भी स्वास्थ्य लाभ के लिए विभिन्न सुविधाओं और यूनिट की आवश्यकता बनी हुई है।
करीब 2 वर्ष पहले घोषित की गई आईसीयू वेंटीलेटर यूनिट यहां पर स्थापित किया जाने या उपलब्ध करवाया जाने का पटौदी के नागरिक अस्पताल सहित क्षेत्र की जनता को बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में भाजपा के ही राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगरा के द्वारा उपरोक्त घोषणा तथा आश्वासन 21 नवंबर 2022 को दिया गया । इस दिन भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगरा पटौदी के सामान्य नागरिक अस्पताल में राज्यव्यापी आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।
इस मौके पर उनके सामने मेजबान अस्पताल प्रशासन सहित लोगों के द्वारा यहां पर आईसीयू वेंटीलेटर यूनिट तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई। इस प्रकार की सुविधाओं का समर्थन करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले वर्ष के सांसद बजट से पटौदी नागरिक अस्पताल में वेंटिलेटर आईसीयू यूनिट उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसी कड़ी में उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सेहत मंत्री अनिल विज से कहकर पटौदी नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। अब भाजपा की हरियाणा में हैट्रिक वाली सरकार काम कर रही है। सरकार भाजपा की ही है, लेकिन भाजपा सरकार में अब सेहत मंत्री पटौदी से ही विधायक बने और फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री बने स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह की पौत्री तथा केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती सिंह राव हरियाणा की सेहत मंत्री बनाई गई है।
पटौदी नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की अत्यधिक कमी महसूस की जा रही है । इसका मुख्य कारण है यहां पर महिला रोग विशेषज्ञ के द्वारा गर्भकाल से लेकर प्रसव काल तक गर्भस्थ शिशु और गर्भवती महिला की स्वास्थ्य पर पूरी तरह से निगरानी रख जाना । सूत्रों के मुताबिक कम से कम दो बार अल्ट्रासाउंड की जरूरत पड़ती है । जिससे कि गर्भस्थ शिशु के विषय में सही जानकारी प्राप्त हो सके। इस जांच के लिए अल्ट्रासाउंड का होना बहुत जरूरी है । यहां पटौदी नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण सरकार के पैनल पर या फिर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है । यदि अल्ट्रासाउंड के सुविधा यहां नागरिक अस्पताल में ही उपलब्ध हो ? तो सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा खर्च और गर्भवती महिला का समय दोनों की बचत होना निश्चित है।
पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल से औसतन 30 से 35 किलोमीटर दूर गुरुग्राम और रेवाड़ी में ही आईसीयू वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध है । आपात स्थिति में पीड़ित अथवा रोगी को ट्रांसपोर्टेशन में भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है । इसी प्रकार से भाजपा की हैट्रिक सरकार में सेहत मंत्री बनी आरती सिंह राव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा घोषणा की गई की सभी सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी। लेकिन पटौदी नागरिक अस्पताल की बात की जाए तो यहां पर भी डायलिसिस यूनिट अथवा सुविधा सरकारी घोषणा के मुताबिक उपलब्ध हो जानी चाहिए ।
पटौदी क्षेत्र में ही अनेक ऐसे व्यक्ति हैं जो की नियमित रूप से डायलिसिस करवाते हैं और इस कार्य के लिए उनको गुरुग्राम या फिर रेवाड़ी में सरकारी सहित प्राइवेट अस्पतालों का भी सहारा लेना पड़ रहा है। आने-जाने सहित प्राइवेट अस्पताल में डायलिसिस पर भी खर्च होना निश्चित ही है। सूत्रों के मुताबिक पटौदी नागरिक अस्पताल के द्वारा यहां आईसीयू वेंटीलेटर यूनिट तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा की घोषणा की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए नियमित रूप से स्मरण पत्र और डिमांड लेटर भी भेजे जा रहे हैं। अब सवाल और जिज्ञासा यही है कि भाजपा सरकार के ही कार्यकाल में पटौदी नागरिक अस्पताल के लिए की गई उपरोक्त स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा की नई सेहत मंत्री आरती सिंह राव पर पटौदी सहित आसपास के इलाके की नज़रें टिकी हुई है।
हेल्थ मिनिस्टर आरती राव के पाले में गेंद
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी का कहना है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधा की घोषणाओं को पूरा किया जाना हेल्थ मिनिस्टर आरती सिंह राव की प्राथमिकता बनती है। उन्होंने कहा डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में की गई घोषणाओं की जानकारी लेकर सबसे पहले उन घोषणाओं सहित संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं को जनहित में उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।
पटौदी विधानसभा क्षेत्र वैसे ही स्वास्थ्य मंत्री के दादा स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह की कर्मस्थली रही है ।1967 में स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह पटौदी से ही चुनाव जीते और इसके बाद दक्षिणी हरियाणा से पहले और अंतिम मुख्यमंत्री के रूप में उनका नाम आज भी राजनीति के इतिहास में लिखा हुआ है। पटौदी नागरिक अस्पताल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां पर जिला स्तर की सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए इस क्षेत्र के गरीब और पिछड़े वर्ग सहित मजदूर वर्ग के हित में काम किया जाना चाहिए।
Advertisement