चुनाव का चाव
यही है इलेक्शन … भाजपा को हराओ और पत्नी को ज़िताओ
पत्नी भाजपा की उम्मीदवार और पति भाजपा का विरोधी उम्मीदवार
पत्नी वार्ड नंबर 2 से भारतीय जनता पार्टी से पार्षद पद उम्मीदवार
भाजपा उम्मीदवार पत्नी का पति वार्ड तीन से भाजपा मुकाबिल उम्मीदवार
भाजपा उम्मीदवार पत्नी का पति रह चुका है हेली मंडी पालिका का पार्षद
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पावर पॉलिटिक्स अथवा सत्ता यह एक ऐसी चीज है । इसमें पार्टिसिपेट करने वाला या फिर सक्रिय व्यक्ति , इसको प्राप्त करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद किसी भी नीति पर अमल करने से पीछे रहना पसंद नहीं करता । मौजूदा समय में पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष और वार्ड पार्षद के चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गर्म होता जा रहा है। लेकिन विभिन्न वार्डों में दावेदार उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो की दोनों हाथ में लड्डू रखना चाहते हैं या फिर यूं कहें अपने वार्ड की और दूसरे वार्ड की चौधर भी अपने ही हाथ में या घर में किसी भी प्रकार से ले आए।
पत्नी तो भाजपा पार्टी की उम्मीदवार है, लेकिन पति महोदय भाजपा के विरोध में उम्मीदवार बनकर भाजपा को हराने के लिए कमर कसे हुए हैं । दिल की हसरत तो यही होगी कि भाजपा की उम्मीदवार पत्नी की जीत सुनिश्चित हो। इसके साथ ही मन में यह भी अवश्य रहेगा की भाजपा की उम्मीदवार को हराकर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा जाए। इस उलझी पहेली को थोड़ा सरल कर शब्दों में इस प्रकार से समझना बेहतर रहेगा की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पटौदी जाटोली मंडी परिषद के अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 2 से अंजू पत्नी रिंकू को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जाटोली के रहने वाले रिंकू हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व पार्षद हैं और मौजूदा समय में रिंकू अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 3 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में है । इस वार्ड से भाजपा के द्वारा कृष्ण कुमार को अपना उम्मीदवार बनवाया गया है । कृष्ण कुमार रिश्ते में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अध्यक्ष पद के बनाए गए उम्मीदवार प्रवीण ठाकरिया जाटोली के भाई हैं। अब लोगों में जिज्ञासा यही बनी हुई है कि एक तरफ तो रिंकू अपनी भाजपा उम्मीदवार पत्नी की जीत के लिए हर संभव राजनीतिक नफा नुकसान के मुताबिक सक्रिय होंगे। दूसरी तरफ वार्ड नंबर 3 से ही भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण कुमार को पटकनी देने के लिए जी जान लगाए हुए होंगे।
अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित वार्ड नंबर तीन में अनीता देवी के द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा की अंजू (पत्नी रिंकू आजाद उम्मीदवार) वार्ड नंबर 3 के अलावा मनोज कुमारी और हेली मंडी नगर पालिका के ही पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह की पुत्रवधू मोनिका भी चुनाव मैदान में है। दूसरी तरफ अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 3 में भाजपा के द्वारा अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रवीण ठाकरिया के रिश्ते के भाई कृष्ण को उम्मीदवार घोषित किया गया। यहां भाजपा के उम्मीदवार के मुकाबले में आजाद उम्मीदवार सतबीर सिंह, कमल और पूर्व पार्षद रिंकू (जो कि वार्ड नंबर 2 से भाजपा उम्मीदवार अंजू के पति है) अपनी अपनी जीत के लिए घर-घर पहुंच जन समर्थन जताने में लगे हैं । अब यह तो 2 मार्च को होने वाले मतदान के बाद 12 मार्च को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की भाजपा की उम्मीदवार पत्नी और भाजपा विरोधी पति उम्मीदवार अपनी रणनीति मुताबिक चुनाव जीतने में सफल रहते हैं या फिर परिणाम कुछ और ही सामने आएगा।
Add A Comment