AtalHind
करनाल (Karnal)क्राइम (crime)टॉप न्यूज़

तरावड़ी के केसरीनंदन क्लीनिक में छापेमार कार्रवाई

गर्भपात मामले में तरावड़ी के केसरीनंदन क्लीनिक में छापेमार कार्रवाई
डिप्टी सिविल सर्जन ने जांचे दस्तावेज, खंगाला रिकार्ड, मिली खामियां
तरावड़ी, 16 सितम्बर (रोहित लामसर)
तरावड़ी शहर के केसरीनंदन क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर शीनू चौधरी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस के साथ क्लीनिक पर पहुँची। जहां पर दस्तावेज भी खंगाले गए। उन्होंने बताया कि क्लीनिक पर कई दस्तावेज  संदिग्ध पाए गए। ओर ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है कि यहां पर महिला का गर्भपात किया गया था। उस लड़की को भी यहां पर लेकर उसके बयान दर्ज किए गए हैं, जिसका गर्भपात हुआ था।
उन्होंने बताया कि घरौंडा के गांव चोरा की रहने वाली पंडिता किसी झोलाछाप डॉक्टर के माध्य्म से यहां आयी थी, जिसके पेट मे दर्द था, उसे इसी क्लीनिक में दवाई दी गयी जिसके बाद पर्ची पर अल्ट्रासाउंड भी लिखा गया। इसके बाद पिंडित महिला का केस बिगड़ गया। डिप्टी सिविल सर्जन डा. शीनू चौधरी ने बताया कि यहां के दस्तावेज खंगाले गए हैं, जो यह केसरीनन्दन क्लीनिक चल रहा है, जिसके नाम डिग्री है उसकी मृत्यु हो चुकी हैं। फिलहाल इस मामले में पूरी तरह से जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन मोके पर मौजूद था और जानकारी जुटाने के साथ साथ दस्तावेज खंगाले जा रहे थे।
Advertisement

Related posts

मुज़फ़्फ़रनगर महापंचायत ने सांप्रदायिकता पर वो चोट की है, जिसकी देश को सख़्त ज़रूरत थी

atalhind

2022 में नहीं बना, 2047 में बनेगा भारत महान, ट्रिलियन ट्रिलियन की रेवड़ियों से सावधान

atalhind

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ सेल्फी का दिखा क्रेज

atalhind

Leave a Comment

URL