AtalHind
मनोरंजन

31 साल छोटी रश्मिका संग काम करने वाले सलमान के बयान पर फूटा बॉलीवुड सिंगर का गुस्सा, कह दी बड़ी बात

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इसमें वे साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च से पहले ही सलमान खान और रश्मिका मंदाना के एज गैप पर बातें हो रही थीं. इवेंट के दौरान भी इस बारे में सलमान खान से पूछा गया. सलमान ने अपने अंदाज में इसका जवाब दिया. अब सलमान खान का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग काम करने पर रिएक्ट किया है. लेकिन लगता है कि उनका ये बयान सिंगर सोना मोहपात्रा को कुछ रास नहीं आया है. उन्होंने सलमान की क्लास लगाई है.

सलमान ने क्या कहा?

सलमान ने रश्मिका संग काम करने वाले सवाल पर कहा था कि जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को कोई दिक्कत नहीं है तो तुम्हें क्या परेशानी है भाई. जब रश्मिका की शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे, तो भी शायद हम सब काम कर रहे होंगे, शायद मैं हीरोइन की बेटी के बारे में भी बात कर रहा हूंगा. अब सलमान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सोना मोहपात्रा का आया रिएक्शन

सिंगर सोना मोहपात्रा महिलाओं के पक्ष में मुखर रहती हैं और पहले भी वे कई मौकों पर बॉलीवुड सेलेब्स को टारगेट कर चुकी हैं. अब सलमान के इस बयान पर सोना ने कहा- हीरोइन और हीरोइन के बाप को कोई प्रॉब्लम नहीं है. जब उनकी शादी हो जाएगी… 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग लीड रोल प्ले करने पर ये कैसा कचरा जवाब है. भाई की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पितृसत्ता को ये एहसास नहीं है कि भारत बदल चुका है.

सिकंदर के ट्रेलर में क्या है खास?

सलमान खान की सिकंदर के ट्रेलर की बात करें तो फैंस इससे संतुष्ट नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म से 500 करोड़ से ज्यदा कमा लेंगे. ट्रेलर में रश्मिका के रोल पर सस्पेंस है और इसकी कहानी भी रिवील नहीं हुई है. इस वजह से फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बनी हुई हैं. फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement

Related posts

क्यों करती हैं लड़कियां ऐसा काम

editor

FilmyZilla 2022 : Bollywood, Hollywood Movies Download

atalhind

पब्लिक के डबल मज़े, डेमोक्रेसी भी, तानाशाही भी!

editor

Leave a Comment

URL