AtalHind
टॉप न्यूज़दिल्ली (Delhi)राष्ट्रीय

अल क़ायदा की भारतीय शहरों पर आत्मघाती हमले की धमकी,पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर

अल क़ायदा की भारतीय शहरों पर आत्मघाती हमले की धमकी,पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर

Al Qaeda-linked Nusra Front fighters carry their weapons on the back of a pick-up truck during the release of Lebanese soldiers and policemen in Arsal, eastern Bekaa Valley, Lebanon, December 1, 2015. REUTERS/Stringer/Files

नई दिल्ली: अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) ने धमकी दी है कि भाजपा के दो नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में दिए विवादित बयानों को देखते हुए उसके सदस्य भारत में हमले करेंगे.

द हिंदू की खबर के मुताबिक, कथित तौर पर एक्यूआईएस द्वारा दिए बयान में दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में हमलों की बात कही गई है.

बयान में ऐलान किया गया है, ‘इस अपमान के जवाब में दुनियाभर के मुसलमानों के दिलों से खून बह रहा है और बदले व प्रतिशोध की भावनाओं से भरे हुए हैं.’
एक्यूआईएस को बांग्लादेश में हमलों के लिए जाना जाता है, जिनमें विशेष तौर पर धर्मनिरपेक्ष लेखकों और ब्लॉगर्स को निशाना बनाया गया था.

इंटेल साइट द्वारा उपलब्ध कराए गए एक विस्तृत बयान में, एक्यूआईएस ने पैगंबर और उनके परिवार के सदस्यों पर की गईं टिप्पणियों की ओर ध्यान आकर्षित कराया है और कहा कि वे उन लोगों को खत्म कर देंगे जिन्होंने पैगंबर और उन अन्य हस्तियों का अपमान किया है, जिन्हें वे पवित्र मानते हैं.

एक्यूआईएस अल-कायदा का सबसे नया सहयोगी है और ऐसा मानना है कि 2014 में इसकी शुरूआत हुई थी.

माना जाता है कि इस समूह के भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार में सदस्य हैं और इसने नास्तिकों व डॉक्टरों के खिलाफ हमले किए हैं.

एनडीटीवी के मुताबिक, धमकी भरे बयान में कहा गया है, ‘भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए.’

बयान में कहा गया है, ‘उन्हें न तो अपने घरों में और न ही अपनी सेना की छावनियों में शरण मिलेगी. अगर हम अपने प्यारे पैगंबर का बदला नहीं ले पाएं तो हमारी मांओं को अपना चेहरा दिखाने के लिए जीवित न बचें.’

बयान में आगे कहा गया, ‘हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं और हम अपने व अपने बच्चों के शरीरों से विस्फोटक बांध लेंगे और उन लोगों को धमाके में उड़ा देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत करते हैं. उन्हें कोई माफी नहीं मिलेगी, कोई शांति और सुरक्षा उन्हें बचा नहीं पाएगी और यह मामला केवल निंदा कर देने मात्र से खत्म नहीं होगा. ‘

धमकी भरे बयान में जिक्र है कि हिंदू आतंकवादी भारत पर कब्जा कर रहे हैं और कहा गया है कि ‘हम अपने पैगंबर की गरिमा के लिए लड़ेंगे, हम अन्य लोगों से भी अपने पैगंबर के सम्मान के लिए लड़ने और मरने का आग्रह करेंगे.’

बता दें कि उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने टीवी पर एक बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. उक्त चर्चा ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर हो रही थी. बाद में यह भारत के खिलाफ एक कूटनीतिक मुद्दा बन गया, जिसके चलते भाजपा ने शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया.

Advertisement

Related posts

लड़की प्राइवेट पार्ट में घुसेड़ी बोतल,महिला दोस्त सहित सभी आरोपी गिरफ्तार

admin

सुरभि गर्ग ने गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया शुभारंभ

editor

हरियाणा में सिपाही परीक्षा पेपर लीक मामले में अभी तक 16 आरोपी किये कैथल पोलिस ने गिरफ्तार 

atalhind

Leave a Comment

URL