AtalHind
धार्मिक

अगर चाहते हैं घर में लक्ष्मी का वास, तो भूलकर भी ना करें ये 1 काम

इस संसार में कौन नहीं चाहता कि लक्ष्मी जी की कृपा उन पर बनी रहे और वो कभी भी उससे रूठ के ना जायें,लेकिन लक्ष्मी का स्वभाव चंचल है और उन्हें नाराज होते समय नहीं लगता.आपकी एक बड़ी गलती से आपके घर से लक्ष्मी रूष्ट हो सकती हैं तो चलिए जानते हैं क्या है वो भंयकर भूल.

जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां सुख-सम्पदा, वैभव,एश्वर्य,विलास किसी चीज की कमी नहीं रहती.वहीं अगर किसी के घर में ये एक वास्तु दोष होता है तो लक्ष्मी जी कभी उस घर में वास नहीं करतीं.

जानिए कौन सा है वो वास्तु दोष

वास्तुशास्त्र की मानें तो जिस घर में घर में गंदगी का वास है उस घर में लक्ष्मी कभी भी नहीं टिकती.माता लक्ष्मी को गंदगी कतई पसंद नहीं है वो हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही निवास करती हैं.तो जो भी स्वंय अस्वच्छता से रहता है और साथ ही अपने आसपास को अस्वच्छ रखता है वहां माता लक्ष्मी को स्थिर कर पाना नामुमकिन है.

रसोईघर और पूजाघर की शुद्धता भी जरुरी

इसके साथ ही रसोईघर और पूजाघर की शुद्धता भी वास्तुशास्त्र में जरुरी मानी गयी है.जो अपने घर के रसोईघर और पूजा घर में स्वच्छता और शुद्धता का पालन नहीं करता उसे वास्तुदोष की श्रेणी में ही रखा जाता है.ऐसे घर में लक्ष्मी कभी वास नहीं होता.

घर में झाड़ू का भी करें सम्मान

इसके साथ ही जो लोग अपने घर में झाड़ू का सम्मान नहीं करते उसे जहां तहां फेंक देते हैं साथ ही झाड़ू के पास ही कचरा एकत्र कर देते हैं, वो भी मां लक्ष्मी को पसंद नहीं.घर में झाड़ू को उचित स्थान दें उसे पैरों से ठोकर ना मारें, तो लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

तो आप भी यदि लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो साफ-सफाई,शुद्धता का दामन थाम लें और इन वास्तुदोषों से तौबा कर लें.

Advertisement

Related posts

आटा गूंथने के बाद क्यों बनाते हैं उंगलियों के निशान, क्या कहते हैं बुजुर्ग?

atalhind

प्रदोष व्रत के दिन महिलाएं करें ये खास उपाय, सुखी रहेगा वैवाहिक जीवन!

atalhind

अक्षय तृतीया से पहले महंगा हुआ सोना, 10 ग्राम के लिए देने होंगे इतने रुपये

atalhind
URL