पाकिस्तान को बनाएंगे हिंदू राष्ट्र इससे पहले केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ तक कह दिया था
दिल्ली /अटल हिन्द ब्यूरो
भाजपा के फायरब्रांड नेता नितेश राणे ने गुरुवार को एक बयान देकर सियासी हलचल मचा दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य पाकिस्तान को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना है.
राणे ने अपने भाषण में कहा, ‘हमारी पार्टी का सपना है कि हिंदुत्व की लहर न सिर्फ भारत में, बल्कि पड़ोसी देशों तक पहुंचे. हम पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं, ताकि वहां भी हिंदुओं को सम्मान मिल सके और उनकी रक्षा हो सके. पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उनकी आबादी घट रही है. हमारी सरकार वहां हिंदुत्व की स्थापना करेगी, यह हमारा संकल्प है.’ राणे ने यह भी कहा कि भारत में हिंदुत्ववादी सरकार होने के कारण यह संभव हो सकता है. यह बयान एक हिंदू संगठन की सभा में दिया गया, जहां राणे ने लव जिहाद, गौहत्या और रोहिंग्या मुद्दों पर भी अपनी सरकार की सख्त नीतियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में हमारी हिंदुत्ववादी सरकार इन सब मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाएगी,
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा, नितेश राणे का यह बयान गैर-जिम्मेदाराना है और देश की विदेश नीति और संविधान के खिलाफ है.’ क्या भाजपा अब पड़ोसी देशों पर हमला करने की योजना बना रही है? यह शर्मनाक है कि एक मंत्री इस तरह की बात कह रहा है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने भी राणे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, भाजपा पहले भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करती थी, अब पाकिस्तान को निशाना बना रही है. यह हास्यास्पद और खतरनाक है. क्या ये लोग अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को समझते भी हैं?
गौरतलब है कि नितेश राणे भड़काऊ बयानों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने केरल को “मिनी पाकिस्तान” कहकर विवाद खड़ा किया था- इसके अलावा, उन्होंने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.नितेश राणे जैसे सिरफिरे लोग जब नेता बन जाते है तो वह कुछ भी अनाप शनाप बकना शुरू कर देते है जैसे इस व्यक्ति ने महंत रामगिरी को किसी तरह का नुकसान पहुंचने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. उन्होंने अपने भाषण में कहा, “अगर महाराज को कुछ हुआ, तो परिणाम भुगतने होंगे. मैं यह धमकी उस भाषा में देने जा रहा हूं, जिसे आप समझते हैं. अगर आपने हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी किया है, तो हम मस्जिदों में घुसकर आपको मारेंगे. आपको यह धमकी याद रखनी चाहिए.”भाजपा विधायक नितेश राणे वो दंगाई आदमी है जिसने अपने ही भारत देश के खुशहाल राज्य केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ तक कह दिया था
अहमदनगर पुलिस ने भड़काऊ भाषणों के बाद कार्रवाई की. फिलहाल, पुलिस की तरफ से इस मामलों में कोई बयान नहीं जारी किया है और न ही किसी की गिरफ्तार किया गया था .अगर ऐसी ही भाषा का प्रयोग कोई आम आदमी करता या भारत का अन्य नागरिक करता तो पुलिस अब तक उसे अधमरा कर देती और सरकार उसका घर तोड़ देती लेकिन बीजेपी के इन गुंडे नेताओ पर कोई लगाम नहीं कस रहा जिसके चलते जनता को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
Add A Comment